53वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने उतार दी बिकिनी, तस्वीरें शेयर कर बोली- इस साल मैं तकदीर वाली थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमेरिकन ऑथर, एक्टिविस्ट, मॉडल और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी ने 1 सितम्बर को 53वां जन्मदिन मनाया है। मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, जिनमें वे काफी हॉट अंदाज़ में पोज दे रही हैं। देखें तस्वीरें..

Gagan Gurjar | Published : Sep 2, 2023 3:16 PM IST
16

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पद्मा लक्ष्मी कहीं बिकिनी में पोज दे रही हैं तो कहीं वे टॉपलेस और बिकिनी के बगैर दिखाई दे रही हैं। कहीं उन्होंने कौड़ी से बनी बिकिनी पहनी है तो कहीं वे भगवा रंग की बिकिनी में पोज दे रही हैं।

26

पद्मा लक्ष्मी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे टू मी, इस साल मैं बहुत तकदीर वाली थी। मेरी फैमिली और दोस्त मेरे लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने मुझे गोद में उठाया, मुझे अपलिफ्ट किया, मुझे हंसाया और याद दिलाया कि अगर हम बदलाव के लिए तैयार हैं तो हम कितनी समृद्ध जिंदगी जी सकते हैं।"

36

पद्मा ने आगे लिखा है, "मैं नहीं कहती कि सबकुछ फूलों जैसा है। सीरियस एंग्जायटी, इनसिक्योरिटी और खोने और निराशा जैसे पल भी आए। लेकिन उन पलों में भी मुझे अहसास हुआ कि कुछ फायदा होने वाला है।"

46

पद्मा लिखती हैं, "मसल्स को मजबूत बनाना है। मेरा दिल खुला है और मैं बहुत आभारी हूं। ग्रोथ और ग्रेटीट्यूड का कितना शानदार साल है। ये तस्वीरें बेशक मील का पत्थर थीं, लेकिन सिर्फ एक बर्फ की चट्टान की टिप थीं। मेरे साथ होने के लिए आपक सबका शुक्रिया और ढेर सारा प्यार। मुझे आपकी कंपनी वाकई बहुत पसंद है।"

56

पद्मा की तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मुझे समझ नहीं आता, यह कैसा जादू है।" एक यूजर ने कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा है, "इंटरनेट को ब्रेक करना बंद करिए।" एक यूजर का कमेंट है, "खूबसूरती और फैशन हमेशा दिखाने की हिम्मत रखते हैं।"

66

पद्मा लक्ष्मी ऑथर, एक्टिविस्ट, मॉडल और टीवी होस्ट होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने 'बूम' और 'द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस' जैसी इंडियन फिल्मों में काम किया है। वे 'शार्प', 'टॉप शेफ' और '30 रॉक' जैसे अमेरिकी टीवी शोज में बतौर जज और होस्ट नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें…

इन 10 फिल्मों की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा, Jawan तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड?

गलत सर्जरी की वजह से इस खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos