माहिरा को लेकर किए जा रहे थे भद्दे ट्वीट!
माहिरा की मानें तो रणबीर कपूर के साथ फोटो वायरल होने के बाद उन्हें लेकर भद्दे ट्वीट किए जा रहे थे। न्यूज चैनल्स उन्हें लेकर कमेंट कर रहे थे। वे कहती हैं, “उस वक्त मेरा यकीन टूट गया और मुझे इस कदर एंग्जायटी हो गई कि एक दिन मुझे पैनिक अटैक आ गया और मैं बेहोश हो गई। वह पहली बार था, जब मैं थेरेपी के लिए गई थी।लेकिन उससे फायदा नहीं मिला। मैंने कई थेरेपी कराईं। वह साल बेहद मुश्किल था। मैं सो नहीं सकती थी। मेरे हाथ कांपते थे।”