गंभीर बीमारी से जूझ रहीं SRK की हीरोइन माहिरा खान, 'रईस' और रणबीर कपूर की वजह से हुआ यह हाल

Published : Aug 29, 2023, 09:29 PM ISTUpdated : Aug 29, 2023, 09:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माहिरा खान बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। यह खुलासा खुद माहिरा ने एक बातचीत के दौरान किया है। उनकी मानें तो बीते 6-7 सालों से वे दवाइयां ले रही हैं। पढ़ें पूरी डिटेल….

PREV
16

डिप्रेशन में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान डिप्रेशन से जूझ रही हैं। उन्होंने एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें यह बीमारी बीते 6-7 साल से है और यह तब हुई, जब हिंदी फिल्म 'रईस' और रणबीर कपूर साथ उनकी वायरल स्मोकिंग फोटो की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया।

26

'रईस' की वजह से मिली थी माहिरा को धमकी

माहिरा ने बताया कि 'रईस' की रिलीज के बाद वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उनके पास धमकियों भरे कॉल आ रहे थे।क्योंकि दोनों ही देशों के बीच सियासी सिचुएशन तनावपूर्ण चल रही थी।

36

माहिरा खान बोलीं- मुझे बेहद डरावने फोन आते थे

माहिरा खान ने एक पॉडकास्ट पर कहा, "राजनीतिक रूप से सबकुछ गड़बड़ होता है। भारत के साथ यह हमेशा से पॉलिटिकल होता है। लेकिन फैक्ट यह है कि यह ज्यादा गड़बड़ हो सकता है। मैं डरी नहीं, लेकिन मुझे धमकाया जा रहा था। यहां तक कि मुझे कॉल आ रहे थे और वह भी बहुत डरावने।"

46

रणबीर कपूर सांग स्मोकिंग फोटो हुई थी वायरल

'रईस' की रिलीज के बाद माहिरा खान की रणबीर कपूर के साथ एक स्मोकिंग फोटो वायरल हुई थी। इसकी वजह से उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी। माहिरा की मानें तो इस घटना के बाद वे सो नहीं पाती थीं। वे कहती हैं, "इसकी वजह से मेरे अंदर छुपी एंग्जायटी और डिप्रेशन बाहर निकल आया। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था।"

56

माहिरा को लेकर किए जा रहे थे भद्दे ट्वीट!

माहिरा की मानें तो रणबीर कपूर के साथ फोटो वायरल होने के बाद उन्हें लेकर भद्दे ट्वीट किए जा रहे थे। न्यूज चैनल्स उन्हें लेकर कमेंट कर रहे थे। वे कहती हैं, “उस वक्त मेरा यकीन टूट गया और मुझे इस कदर एंग्जायटी हो गई कि एक दिन मुझे पैनिक अटैक आ गया और मैं बेहोश हो गई। वह पहली बार था, जब मैं थेरेपी के लिए गई थी।लेकिन उससे फायदा नहीं मिला। मैंने कई थेरेपी कराईं। वह साल बेहद मुश्किल था। मैं सो नहीं सकती थी। मेरे हाथ कांपते थे।”

66

डिप्रेशन से निजात पाने काटे डॉक्टर्स के चक्कर

माहिरा खान अपने उस दौर को काला दौर बताती हैं। उनके मुताबिक़, वे बीते 6-7 साल से एंटी-डिप्रेसेंट ले रही हैं। वे अक्सर डॉक्टर्स और अस्पतालों के चक्कर काटती रही हैं। उनके मुताबिक़, क्लिनिकल डिप्रेशन अन्य मेडिकल और शारीरिक बीमारी की तरह ही है।

और पढ़ें…

'गदर 2' सफल होते ही सनी देओल ने फीस 50 CR की? जानिए एक्टर ने क्या कहा

2 करोड़ की बुलेटप्रूफ SUV में दिखे सलमान खान, बाल्ड लुक ने फिर खींचा ध्यान

Read more Photos on

Recommended Stories