आपस में खूब जमती है आमिर खान की Ex पत्नियों में, पर अब 1 को पहचानना मुश्किल

Published : Aug 22, 2023, 02:32 PM IST

Aamir Khan Ex Wives Kiran Rao-Reena Dutta Bonding. बीती रात बांद्रा, मुंबई में आमिर खान के भाई मंसूर खान की बुक लॉन्च की गई। इस मौके पर आमिर की दोनों एक्स पत्नियों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों आपस में हंसी-ठिठोली करतीं दिखीं, फोटोज…

PREV
18

आमिर खान के भाई के बुक लॉन्च इवेंट में उनकी दोनों एक्स पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली।

28

रीना दत्ता और किरण राव आपस में देर तक हंसी-मजाक करती नजर आईं। दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

38

इवेंट में रीना दत्ता और किरण राव एक-दूसरे को गले लगाते भी नजर आईं। इस दौरान दोनों काफी खुश भी दिखीं।

48

आपको बता दें कि आमिर खान की एक्स पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव के बीच खूब जमती है। दोनों जब भी मिलती हैं, देखने लायक होती है बॉन्डिंग।

58

बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता और 2005 में किरण राव से शादी की थी। हालांकि, दोनों से तलाक हो गया है।

68

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता को अब पहचान पाना मुश्किल होता है। उनका वजन अब काफी बढ़ गया है और बालों का रंग भी सफेद हो गया है।

78

भाई के बुक लॉन्च इवेंट में आमिर खान काली टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए। उन्होंने हेयरबैंड भी लगा रखा था। 

Read more Photos on

Recommended Stories