Hindi

कौन थी 43 साल की यह एक्ट्रेस, प्लास्टिक सर्जरी ने ले ली जिसकी जान?

Hindi

43 की उम्र में एक्ट्रेस का निधन

अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सिल्विना लूना नहीं रहीं। बीते गुरुवार को 43 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लास्टिक सर्जरी के बाद हुए कॉम्प्लिकेशन

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सिल्विना लूना कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना कर रही थीं, जो सालों पहले एक कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान शरीर में विषैला पदार्थ जाने से पैदा हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

किस डॉक्टर ने की थी सिल्विना की सर्जरी?

बताया जा रहा है कि स्लिविना लूना की सर्जरी डॉ. अनिबल लोटोकी ने की थी, जो काफी बदनाम है और प्रॉसीक्यूशन का सामना कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

12 साल से किडनी की समस्या से पीड़ित थीं सिल्विना

सिल्विना लूना बीते 12 साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि 2011 में उनकी किडनी फेल हो गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सप्ताह में तीन बार होता था लूना का डायलिसिस

सिल्विना लूना पूर्व रियलिटी टीवी स्टार थीं। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी थी और उन्हें सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता था और हर डायलिसिस में 4 घंटे का समय लगता था।

Image credits: Instagram
Hindi

17 की उम्र से काम कर रही थीं सिल्विना लूना

रिपोर्ट्स की मानें तो सिल्विना लूना ने 17 की उम्र में अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की और ब्यूनस आयर्स जाकर बतौर सेक्रेटरी और मॉडल काम करने लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

'बिग ब्रदर 2' में बतौर कंटेस्टेंट दिखी थीं लूना

रिपोर्ट्स की मानें तो सिल्विना लूना को कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।

Image credits: Instagram

हॉलीवुड की ये 7 कॉमेडी थ्रिलर नहीं देखी तो क्या देखा...

मोनालिसा ने ब्लैक साड़ी और रिवीलिंग ब्लाउज में दिखाया बोल्ड लुक

बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार का बोल्ड और हॉट लुक हुआ वायरल

क्यों 400 Cr का घाटा करने के बाद भी इस एक्टर को मिली सबसे महंगी मूवीज