Amitabh Bachchan Health Update: नए ब्लॉग में बिग बी ने बताया अपना दर्द, रिकवरी को लेकर कही बात

80 साल के अमिताभ बच्चन बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के के सेट पर हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी पसलियों को फैक्चर हुआ है और फिलहाल वह घर पर आराम कर रहे है। उन्होंने अपने नए ब्लॉग में अपीन हेल्थ अपडेट देते हुए पीड़ा और रिकवरी की जानकारी दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालत में अब सुधार है। उन्होंने अपने नए ब्लॉक में अपनी हालत, पीड़ा, दर्द और रिकवरी को लेकर जानकारी दी। बता दें कि बिग बी ने 6 मार्च को ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैन्स को बताय था कि फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के सेट पर उनका एक्सीडेंट हो गया था। उन्होंने लिखा कि उनकी रिब कार्टिलेज टूट गई है और यह बहुत दर्दनाक है। उन्होंने बीती रात एक नई ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की। इसमें उन्होंने दर्द, उपचार और रिकवरी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- कोई वापस बैठ सकता है और खोए हुए अवसर पर रो सकता है या उठ सकता है, इसे दोबारा पा सकता है और इसे हरा सकता है। हां, हार-दुख दर्दनाक है लेकिन बॉडी मैकेनिज्म चोट लगने पर उतनी ही तेजी से ठीक होता है, उठो, जागो और इसे प्राप्त करो।

सुकून और शांति को लेकर भी बिग बी ने की बात

Latest Videos

बिग बी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुकून और शांति को लेकर भी बात की। उन्होंने लिखा कि कैसे उन्होंने जाना कि शांति और सुकून क्या है और खुद की कमियों को लेकर भी बातें की। उन्होंने लिखा- अंदर कुछ कमियां है, कुछ बाहर, लेकिन मैंने दोनों कमियों को दूर करने के लिए खुद को दृढ़ कर लिया है, शांति और चैन को नहीं जाने दिया। घोषणाएं बेकार हैं। घोषणा करना और पराजित होना क्योंकि वह पूरी नहीं हुई, यह एक तरह से शर्मिंदगी है। हां कहो लेकिन अपने आप से कहो अपने लिए हां करो क्योंकि जब तेरा पनपता है, तो बाकी भी। मैं फलता-फूलता हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ हमेशा जुड़े रहें।

शेयर किया दर्दनाक अनुभव

बिग बी ने अपना दर्दनाक अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने लिखा- और इसे बताने की जरूरत नहीं है। हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया था, पसलियां फट गई और दाहिनी पसली में चोट आई, शूटिंग कैंसिल कर दी गई। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में डॉक्टर सिटी स्कैन किया और उनकी सलाह पर वापस घर आ गया। डॉक्टरों के कहे मुताबिक घर पर आराम कर रहा हूं। उन्होंने बताया था कि सांस लेने और हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। रिकवर होने में अभी कुछ वक्त लगेगा। दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं। इसलिए जो भी काम किया जाना था, उसे स्थगित कर दिया गया है। जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक सबकुछ कैंसिल ही रहेगा।

 

ये भी पढ़ें..

ऐसे-ऐसे कांड कर विवादित पूनम पांडे ने खूब कमाया नाम, न्यूड होने का ऐलान कर मचा चुकी खलबली

7 PHOTOS : छोटी बहन की शादी में झूमती दिखीं रुबीना दिलाइक, लाल जोड़े में मुस्कराती नजर आई दुल्हनिया

ऐसा क्या दिखाना चाहते हैं TIGER 3 के मेकर्स SRK के सीक्वेंस को फाइनल करने लगा इतना वक्त, अब होगी शूटिंग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News