- Home
- Entertianment
- TV
- 7 PHOTOS : छोटी बहन की शादी में झूमती दिखीं रुबीना दिलाइक, लाल जोड़े में मुस्कराती नजर आई दुल्हनिया
7 PHOTOS : छोटी बहन की शादी में झूमती दिखीं रुबीना दिलाइक, लाल जोड़े में मुस्कराती नजर आई दुल्हनिया
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की छोटी बहन ज्योतिका शादी के बंधन में बंध गई है। रुबीना ने अपनी बहन की वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई फोटोज में दुल्हन बनी उनकी बहन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। देखें फोटोज…
- FB
- TW
- Linkdin
)
रुबीना दिलाइक की छोटी बहन ज्योतिका शादी के बंधन में बंध गई है। ज्योतिका की शादी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से हुई है।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की फोटोज में दुल्हन बनी ज्योतिका बेहद सुंदर दिख रही है।
इस फोटो में देखा जाता सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की वेडिंग फोटोज शेयर कर इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने लिखा- हमारी छोटी बेबी गर्ल अब शादीशुदा हो गई है। @rajatsharma_rj आपको अपनी फैमिली में पाकर हम सब बहुत खुश है।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में दोनों बहनों के बीट खास बॉन्डिंग देखने को मिली।
रुबीना-ज्योतिका की ये फोटो काफी इमोशनल करने वाली है। दोनों बहनों के बीच बॉन्डिंग देखकर फैन्स खूब तारीईफ कर रहे हैं।
इस फोटो में रुबीना दिलाइक अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही है। आपको बता दें कि रुबीना टीवी इंडस्ट्री में किन्नर बहू के नाम से फेमस है।
ये भी पढ़ें..
ऐसा क्या दिखाना चाहते हैं TIGER 3 के मेकर्स SRK के सीक्वेंस को फाइनल करने लगा इतना वक्त, अब होगी शूटिंग
सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT