- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय-कार्तिक को रणबीर-श्रद्धा ने दी पटखनी, तू झूठी मैं मक्कार ने 2 दिन में कमाए इतने, अब इस पर निगाहें
अक्षय-कार्तिक को रणबीर-श्रद्धा ने दी पटखनी, तू झूठी मैं मक्कार ने 2 दिन में कमाए इतने, अब इस पर निगाहें
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर-श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2 दिन 26.07 करोड़ तक की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के दिन यानी 8 माार्च को रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वहीं, अब फिल्म के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन करीब 10.34 करोड़ रुपए का कमाई की है। इस लिहाज से कहा जा रहा है कि डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म ने महज 2 दिन में 26.07 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
वहीं, दूसरी ओर ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म की कमाई को देखकर अनुमान लगाया है कि इसे वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। कहा जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म के कमाई के आंकड़ों में काफी उछाल देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि फरवरी में रिलीज हुई बॉलीवुड के दो दिग्गज अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की फिल्में सेल्फी और शहजादा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। दोनों ही फिल्में रिलीज के साथ फ्लॉप साबित हुई।
बता दें कि अक्षय कुमार की सेल्फी ने 2 दिन में सिर्फ 6.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो कि रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से काफी कम है।
बात कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की करें तो इसका भी बॉक्स ऑफिस बंटधार हो गया। ये फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। फिल्म ने जहां पहले दिन 6 करोड़ कमाए थे, वहीं दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किय था। फिल्म ने दो दिन में 12.65 करोड़ का बिजनेस किया था।
आपको बता दें कि श्रद्धा और रणबीर कपूर पहली बार इस फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर कर रहे है। दोनों की साथ वाली पहली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा दिया है। बता दें कि श्रद्धा 3 साल बाद पर्दे पर नजर आईं।
ये भी पढ़ें..
सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT
पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर
पति से खत्म हुआ TV की अंगूरी भाभी का रिश्ता, सालभर से अलग रही शुभांगी अत्रे ने अब किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।