PHOTOS & VIDEOS: अनंत-राधिका के संगीत में लगा सितारों का मेला, देखिए कौन-कौन पहुंचा?

Published : Jul 05, 2024, 08:10 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 03:00 AM IST
Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet Ceremony Update

सार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होगी। इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। उनकी संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को मुंबई स्थित NMACC में रखी गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी 5 जून की रात हुई। यह सेरेमनी मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के द ग्रैंड थिएटर में पूरी हुई। इसके लिए NMACC में खास साज-सज्जा की गई। वैन्यू के डेकोरेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे खूबसूरत फूलों और रोशनी ने इसमें चार चांद लगाए। स्टेज और दीवार पर अनंत और राधिका के पहले अक्षरों को मिलाकर एक लोगो भी लगाया गया था।

 

 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का संगीत सेरेमनी का लुक

अपनी संगीत सेरेमनी के लिए जब अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली तो सब उन्हें देखते ही रह गए। इस दौरान अनंत  नेवी ब्लू एंड गोल्डन शेरवानी में शाही लुक दे रहे थे तो वहीं राधिका मर्चेंट ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज के साथ शानदार लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपल ने मुस्कराते हुए पैपराजी को पोज दिए। पोज देने के बाद राधिका ने पैपराजी के लोगों से आग्रह किया कि वे खाना खाकर जाएं। 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में लगा मेहमानों का तांता

संगीत सेरेमनी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सुपरस्टार सलमान खान ने ब्लैक टक्सीडो में अनंत की संगीत सेरेमनी में एंट्री ली। 

यह भी पढ़ें : इन स्टारकिड्स ने Anant-Radhika के संगीत में ढाया कहर, देखें PHOTOS

पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी धोनी के इस सेरेमनी का हिस्सा बनने पहुंचे। 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहुंचे तो आदित्य रॉय कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा बने।

पति और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में पहुंचीं। इस दौरान विद्या बालन की फिटनेस ने सभी का ध्यान खींचा। 

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika के संगीत में पहुंचे ये 18 स्टाइलिश कपल, कई ने लूटी महफ़िल

बिजनेसमैन पति गौतम किचलू के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं।

मुकेश अंबानी की बहन और अनंत अंबानी की बुआ दीप्ति सलगांवकर संगीत में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में शामिल हुईं।

अनंत अंबानी की नानी, मौसी यानी  नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल संगीत के लिए NMACC पहुंचीं। 

एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने बहन आयशा शर्मा के साथ बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में एंट्री ली। 

सोशलाइट और पब्लिक फिगर ओरहान अवात्रामणि ने NMACC पहुंचकर अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया। 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे मां रश्मि ठाकरे के साथ अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे। 

भाई वीर पहाड़िया के साथ जान्हवी कपूर के सो-कॉल्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में शामिल हुए। 

एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शिरकत की।

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को NMACC पर स्पॉट किया गया।

और पढ़ें…

संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके,

अनंत-राधिका के संगीत में सबसे पहला गेस्ट, इन 2 बहनों ने बिखेरा जलवा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट