अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट लेंगे 60 डांसर्स के साथ एंट्री, कुछ ऐसी होगी उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी

Published : Jul 04, 2024, 06:31 PM IST
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो चुके हैं तो वहीं पोस्ट वेडिंग फंक्शंस की तैयारियां भी ज़ोर-शोर से चल रही हैं। अंबानी फैमिली ने इस शादी को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के परिवार में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस शादी को खास और यादगार बनाने में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 12 जुलाई अनंत अंबानी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन उनके फंक्शन इसके भी दो दिन बाद यानी 14 जुलाई तक चलेंगे। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को अनंत-राधिका का शुभ आशीर्वाद समारोह होगा, जिसे अंबानी फैमिली ने यादगार बनाने की खास तैयारी की है।

किसे सौंपा गया अनंत अंबानी-राधिका के फ्लैश मॉब की तैयारी का जिम्मा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंबानी फैमिली ने अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह के लिए एक फ्लैश मॉब प्लान किया है, जिसमें 60 डांसर्स परफॉर्म करेंगे। रिपोर्ट में अंबानी फैमिली के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फ्लैश मॉब के दौरान 60 डांसर्स श्लोक पर परफॉर्म करेंगे। जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को इस फ्लैश मॉब की तैयारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 

 

सूत्रों ने बताया है कि अंबानी फैमिली ने शुभ आशीर्वाद समारोह में फ्लैश मॉब को शामिल करने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि इस ट्रेडिशनल सेरेमनी में आधुनिकता का तड़का लगाया जा सके।

शुभ आशीर्वाद समारोह में कैसे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की एंट्री?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि फ्लैश मॉब राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के साथ एंट्री लेगा। एक्सपर्टीज और तालमेल के आधार पर 60 डांसर्स को सिलेक्ट किया गया है, जो परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। यह परफॉर्मेंस वेडिंग सेरेमनी के दौरान रणनीतिक मोमेंट पर होगा, ताकि इसका असर ज्यादा से ज्यादा इंश्योर किया जा सके।"

क्या है अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की तीन दिन की शादी का शेड्यूल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 13 जुलाई को अंबानी फैमिली ने कपल के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह रखा है और 14 जुलाई को उनका ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी और कपल को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रेषित करेंगी। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 3 जुलाई को गुजराती ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए अंबानी निवास एंटीलिया में अनंत अंबानी की ममेरू की रस्म पूरी की गई। 5 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी है, जिसमें कई नेशनल-इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।

और पढ़ें…

Kalki 2898 AD बनी प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म, TOP 6 में ये शामिल

जय मेहता संग शादी से पहले रो पड़ी थीं जूही चावला, सास ने उठाया यह कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट