कौन ले रहा अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने 83Cr, ये STARS भी मचाएंगे धमाल

Published : Jul 04, 2024, 12:27 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 12:54 PM IST
Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Ceremony

सार

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Ceremony.अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इसी बीच अंबानी की शादी की संगीत सेरेमनी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इतना ही नहीं इस सेरेमनी में परफॉर्म एक सिगंर 83 करोड़ ले रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी के बेटा 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अनंत-राधिका की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। 3 जुलाई को मुंबई में मामेरा की रस्म हुई। इसी बीच कपल की संगीत सेरेमनी की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल हो रहे संगीत सेरेमनी के कार्ड के हिसाब से यह 5 जुलाई को शाम 7 बजे से शुरू होगी। संगीत सेरेमनी का आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में होगा। बता दें कि इस सेरेमनी में इंटरनेशनल स्टार्स परफॉर्म करने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है एक स्टार अनंत की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने 83 करोड़ ले रहा है।

5 जुलाई को अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड संगीत सेरेमनी का आयोजन 5 जुलाई को शाम 7 बजे से किया जाएगा। संगीत सेरेमनी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इस आयोजन को अंबानी ने दिलों का उत्सव नाम दिया है। कार्ड में बताया कि ये रात गाना-डांस और वंडर से भरी होगी। कार्ड में इवेंट वेन्यू नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर ग्रैंड थिएटर बताया गया है। संगीत सेरेमनी का ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम रखा गया है।

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में ये स्टार्स करेंगे परफॉर्म

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के चर्चें हर तरफ हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि हॉलीवुड स्टार्स भव्य आयोजन में लाइव परफॉर्म करेंगे। इससे पहले उनकी प्री-वेडिंग पार्टी में रिहाना, एकॉन, बेयॉन्से और अन्य ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी और अब उनकी संगीत सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस का एक और सेट देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत सेरेमनी में जो लाइव परफॉर्म करने वाला है वो सिंगर रिहाना, बेयॉन्से और एकॉन से भी ज्यादा फीस ले रहा हैं। ये और कोई नहीं बल्कि सिंगर जस्टिन बीबर हैं। खबरें थीं कि जस्टिन बीबर संगीत में परफॉर्म करने वाले हैं, हालांकि, अब उनके मुंबई पहुंचने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है वे परफॉर्म करने आ गए हैं। पॉप स्टार परफॉर्म करने भारी रकम वसूल रहा है। लियोडायस पोर्टल की एक रिपोर्ट की मानें तो जस्टिन अपनी परफॉर्मेंस के लिए 83 करोड़ ले रहे हैं।

इन स्टार्स ने भी चार्ज की अंबानी से भारी भरकम फीस

बता दें कि अंबानी के फैमिली फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार्स परफॉर्मेंस के लिए भारी फीस वसूल करते हैं। इससे पहले जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करने रिहाना ने 74 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं, एकॉन ने 2-4 करोड़ और शकीरा ने 10 करोड़ लिए थे। दूसरे प्री-वेडिंग बैश के लिए कैटी पेरी ने 45 करोड़ चार्ज किए थे। बेयॉन्से ने ईशा अंबानी और आनंद परिमल की शादी में परफॉर्म किया था और 33 करोड़ चार्ज किए थे। जस्टिन 83 करोड़ चार्ज कर रहे हैं, जिन्हें सबसे महंगा स्टार कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

सोने का बांधनी घाघरा, पल्लू पर दुर्गा श्लोक, मामेरा में छाई अंबानी बहू

अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट लेंगे चटकारे, मिलेगा चटपटा जायकेदार खाना

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह