आकाश अंबानी के लिए क्या सोचते हैं Anant Ambani, बॉलीवुड गैंग से दूर रहने पर Kangana Ranaut ने कही ये बात

Published : Feb 29, 2024, 02:07 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 03:19 PM IST
Kangana Ranaut Actress

सार

Anant Ambani Radhika Merchant wedding :  कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बेहद ‘cultured, sensible' बताया है। एक्ट्रेस को ‘Bollywoodia mafia’ से दूर रहने के लिए उनकी तारीफ भी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anant Ambani Radhika Merchant wedding : अनंत अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने भाई-बहनों के बारे में बात की थी। उनके फैमिली को लेकर इस थॉट से कंगना रनौत खासी प्रभावित दिखीं हैं। फैमिली वैल्यू पर बात करते हुए कंगना रनौत ने अनंत अंबानी की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने राधिका मर्चेंट से शादी के लिए उन्हें बधाई भी दी है।

कंगना ने की अनंत अंबानी की जमकर तारीफ

कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट में वीडियो क्लिप भी शेयर की है। इसमें अनंत को अपने भाई-बहन आकाश और ईशा के बारे में बात करते देखा जा सकता है। वह अपने भाई की तुलना भगवान राम से और अपनी बहन की तुलना माता रानी से करते हुए कहते हैं कि वे हमेशा उन्हें सेफ करने के लिए खड़े रहते हैं। हमारे बीच किसी तरह का कोई कॉम्पीटिशन नहीं है। जब तक हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, तब तक किसी ऐसी बात के लिए कोई रास्ता नहीं है। हम बहुत क्लोज़ हैं, ”Aaj Tak के साथ एक इंटरव्यू में की क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “वह एक्चुअल में सुसंस्कृत, अपने जड़ों से जुड़ा हुआ और समझदार दिखते हैं, वह बॉलीवुड माफिया ड्रग गैंग के साथ भी नहीं घूमता है… उन्हें शुभकामनाएं दें…(sic)”

 

 

वीडियो क्रेडिट- आजतक

अनंत अंबानी की शादी ( Anant Ambani wedding) में शामिल होने पहुंच रहे मेहमान

अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च तक आयोजित होगी। विवाह की शुरुआत जामनगर में 'अन्न सेवा' के साथ की गई है, जिसमें अनंत-राधिका ने पूरे गांव को भोजन कराया है। शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी के साथ पूरी दुनिया से सेलेब्रिटी, पॉलीटीशियन के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-
 

Live शो में कॉमेडियन की पिटाई का Video वायरल, हनीमून पर मजाक करना पड़ा भारी

Sidhu Moose Wala के करीबी पर चली गोलियां ! रेस्टारेंट से पोस्ट की तस्वीरें, फिर उसी जगह हुए दनादन फायर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह