Live शो में कॉमेडियन की पिटाई का Video वायरल, हनीमून पर मजाक करना पड़ा भारी

Published : Feb 28, 2024, 11:19 PM IST
Pakistani Singer Shazia Manzoor Angry

सार

पाकिस्तानी टॉक शो 'पब्लिक डिमांड' की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सिंगर शाजिया मंजूर को कॉमेडियन शैरी नन्हा की पिटाई लगाते देखा जा सकता है। शाजिया गुस्से में शो छोड़कर जाती हुई भी दिखाई दे रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक पाकिस्तानी टॉक शो पर कॉमेडियन को हनीमून पर जोक करना इतना भारी पड़ गया कि लाइव प्रोग्राम के दौरान ही उसकी पिटाई हो गई। दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर इस हफ्ते न्यूज चैनल पब्लिक न्यूज के टॉक शो पब्लिक डिमांड में पहुंची थीं। इसी दौरान कॉमेडियन शैरी नन्हा ने उनके सामने हनीमून पर मजाक कर दिया, जो उन्हें नागवार गुजरा और उन्होंने वहीं उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। शैरी नन्हा अपने जोक पर सफाई देते रहे और माफ़ी मांगते रहे। लेकिन शाजिया उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं हुईं और उन्हें पीटती रहीं। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शैरी नन्हा ने क्या जोक किया कि भड़क गईं शाजिया मंजूर?

दरअसल, शैरी नन्हा 'पब्लिक डिमांड' पर अक्सर नजर आते हैं। ताजा एपिसोड के दौरान जब शाजिया मंजूर शो पर पहुंची तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, "हमारी शादी के बाद शाजिया मैं आपको तुरंत हमारे हनीमून के लिए मोंटे कार्लो लेकर जाऊंगा। क्या आप बता सकती हैं कि आप कौनसी क्लास अटैंड करना चाहती हैं?" यह सुनते ही शाजिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने शैरी के सिर लगातार कई थप्पड़ मारे। उन्होंने शैरी से कहा, "पिछली बार मैंने इस एक्ट को मजाक के तौर पर लिया था, लेकिन इस बार मैं सीरियस हूं। क्या तुम महिलाओं से ऐसे बात करते हो? तुम हनीमून कह रहे हो। तुम इस तरह महिलाओं से बात करते हो?"

शो छोड़कर चली गईं शाजिया मंजूर

मामला बिगड़ते देख शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर ने शैरी को डांट लगाई और कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट के हिसाब से चलना चाहिए। अपने मन से जोक नहीं जोड़ने चाहिए। हालांकि, शाजिया मंजूर ने किसी की नहीं सुनी और वे शो छोड़कर चली गईं। उन्होंने जाते-जाते यह भी कहा कि वे कभी इस शो पर वापस नहीं लौटेंगी। वायरल वीडियो देखने के बाद कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं यह पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है? एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "स्क्रिप्टेड होगा।" एक अन्य यूजर ने पूछा है, "स्क्रिप्टेड है क्या?"

 

 

और पढ़ें…

शादीशुदा हीरोइनों के दम पर चल रहा बॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस पर इन 7 का जलवा

कुछ महीने भी नहीं टिकी इन 9 कपल की शादी, एक तो 12 दिन ही टूट गई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?