IPL 2023 में भोजपुरी कॉमेंट्री के फैन हुए वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, 'गर्दा' उड़ा देने पर ऐसा था रिएक्शन

Published : May 21, 2023, 04:44 PM ISTUpdated : May 21, 2023, 07:16 PM IST
Anil Agarwal

सार

अनिल अग्रवाल ने अपने भोजपुरी प्रेम के बारे में लिखा, ”जब भोजपुरी कमेंटेटर ने कहा- ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेश के टिकट काउंटर पे, इस तरह की बातें सुनकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । देश ही नहीं विदेशों में भी भोजपुरी भाषा का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है । वहीं आईपीएल (IPL 2023) में भी भोजपुरी कॉमेंट्री धूम मचा रही है । आईपीएल के 16वें सीज़न में भोजपुरी समेत 12 भाषाओं में कॉमेंट्री में की जा रही है । रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे जैसे स्टार भोजपुरी में कॉमेंट्री करके विराट कोहली क्रिस गेल को अपना दीवाना बना चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम पॉप्युलर बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल का है, जो आईपीएल मैचों में भोजपुरी में आंखों देखा हाल सुनकर खुश हो गए ।

इससे पहले कैरेबियन स्टार क्रिस गेल और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर उसे एंजॉय करते हुए नज़र आ रहें हैं । इस लिस्ट में अब वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) भी शामिल हो गए हैं । उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल मैच में भोजपुरी कॉमेंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है।

 

 

 

अनिल अग्रवाल ने अपने भोजपुरी प्रेम के बारे में लिखा, ” मैंने जबसे क्रिकेट का गेम देखना शुरु किया, तब कॉमेंट्री सिर्फ इंग्लिश में हुआ करती थी, थोड़ी बहुत समझ आ जाती थी, लेकिन ज्यादातर बातें सिर के ऊपर से निकल जाती थी । हालांकि गेम समझ में आता था तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था । अब तो हिंदी सहित लोकल लैंग्वेज में भी कॉमेंट्री की जा रही है।

हाल ही मैंने भोजपुरी में रवि किशन की कॉमेंट्री सुनी, जब भोजपुरी कमेंटेटर ने कहा- ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेश के टिकट काउंटर पे, इस तरह की बातें सुनकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा । ऐसा लगा कि अपने दोस्त, मित्रों से बात कर रहा हूं। हमारी क्षेत्रीय बोलियां बहुत ही शानदार हैं । भोजपुरी कॉमेंट्री सुनने के बाद बेहद आनंद आया । अब जो मज़ा गर्दा उड़ा देने में है, वो अंग्रेजी की बात में नहीं, भोजपुरी कॉमेंट्री सुनने के बाद मुझे अपने क्षेत्र, घर से कुछ और लगाव हो गया है.”।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत