
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की लाइफ में 21 मई का दिन खास मायने रखता है, क्योंकि 29 साल पहले इसी तारीख को उन्हें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज पहनाया गया था। रविवार की सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस मौके पर एक स्पेशल नोट शेयर किया और एक बात को लेकर खुद को लेकर खुद प्राउड फील किया। सुष्मिता ने एक थ्रोबैक शेयर कर लिखा- यह तस्वीर बिल्कुल 29 साल पुरानी है, जिसे फोटोग्राफर #prabuddhadasgupta द्वारा शूट किया गया था। इस तस्वीर में उन्होंने एक 18 साल की लड़की को खूबसूरती से कैद किया... एक मुस्कान के साथ उन्होंने ने कहा था- तुम्हें अहसास है कि तुम पहली मिस यूनिवर्स हो जिसे मैंने शूट किया है... मैंने गर्व से कहा, यह वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है।
77 देशों को कंटेस्टें को हराकर सुष्मिता सेन ने जीता था खिताब
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन दुनियाभर के 77 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ और 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उसी साल ऐश्वर्या राय बच्चन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। उन्होंने अपनी अपनी पोस्ट में आगे लिखा- अपनी मातृभूमि के लिए प्रतिनिधित्व करने और जीतने का सौभाग्य इतना गहरा सम्मान है कि यह मुझे आज भी खुशी के आंसू बहाता है...29 साल बाद! मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ मनाती हूं और याद करती हूं क्योंकि इतिहास गवाह है, भारत ने 21 मई 1994 को मनीला #फिलीपींस में पहली बार मिस यूनिवर्स जीता था। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है और उन्हें बधाई के रहे हैं।
इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन से मिस यूनिवर्स के दौरान पूछा गया था- अगर आप किसी एतिहासिक घटना को बदलना चाहें तो वह क्या होगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया था- इंदिरा गांधी की मृत्यु। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने फिल्मों में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म दस्तक थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, उनके बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह भी फ्लॉप ही रहा है। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी।
ये भी पढ़ें...
क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे
50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail
कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत