Avatar Fire and Ash का हुआ ऐलान, जानें कब रिलीज होगी यह धांसू फिल्म

जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' के तीसरे भाग की घोषणा हो गई है। फिल्म का टाइटल 'अवतार: फायर एंड ऐश' होगा। कैलिफ़ॉर्निया में आयोजित D23 एक्सपो में कैमरून ने इसकी घोषणा की।

सैन फ्रांसिस्को: जेम्स कैमरून की चर्चित फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'अवतार' के तीसरे भाग की घोषणा हो गई है। इस भाग का टाइटल 'अवतार: फायर एंड ऐश' होगा। कैलिफ़ॉर्निया में आयोजित D23 एक्सपो में निर्देशक जेम्स कैमरून ने इसकी घोषणा की। 2022 में रिलीज़ हुई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बाद आने वाली यह फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होगी। 

इस दौरान अवतार के मुख्य कलाकार ज़ो सलदाना और सैम वर्थिंगटन भी मौजूद थे। कैमरून ने फिल्म से जुड़ी कुछ कॉन्सेप्ट आर्ट भी दिखाई, जिसमें सलदाना का किरदार नेयतिरी आग की लपटों के बीच नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। 

Latest Videos

"इस बार आप पेंडोरा के ऐसे हिस्से देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन और विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर होगी। साथ ही, यह पिछली फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक भावुक भी होगी। अवतार में आप जिन किरदारों को जानते हैं और पसंद करते हैं, वे सभी इस फिल्म में एक नए और चुनौतीपूर्ण सफर पर निकलेंगे।" जेम्स कैमरून ने कहा। 

फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म 'अवतार' 2009 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद इसका सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2022 में रिलीज़ हुआ था। यह फिल्म भी रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (आरडीए) द्वारा पेंडोरा पर आक्रमण और नेवी लोगों के साथ उनकी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में पेंडोरा के समुद्री जीवन को भी दिखाया गया था। 

जानकारी के मुताबिक, 'अवतार: फायर एंड ऐश' दूसरी फिल्म का सीक्वल होगी। इसमें एक नए नेवी कबीले 'ऐश पीपल' को दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम ऊना चैपलिन ऐश पीपल की नेता वरंगी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में डेविड थेवलिस और मिशेल योह भी नज़र आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान