
एंटरटेनमेंट डेस्क. मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मराठी फिल्मों के जानेमाने एक्टर विजय कदम (Vijay Kadam) का निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को अंधेरी के शमशान घाट पर किया जाएगा। आपको बता दें कि 80-90 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वे कॉमेडी के साथ कैरेक्टर रोल भी बहुत शानदार तरीके से प्ले करते थे। बताया जाता है कि उन्होंने थिएटर में काम किया है।
कब हुआ विजय कदम का निधन
आपको बता दें कि दिग्गज मराठी एक्टर विजय कदम का शनिवार (10 अगस्त) सुबह निधन हुआ। वे इन दिनों मुंबई में ही रह रहे थे। वह 80 और 90 के दशक की शुरुआत में एक पॉपुलर एक्टर थे और अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने कई गंभीर भूमिकाओं में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे और लगातार उनका इलाज भी चल रहा था। शनिवार को 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
दोबारा कैंसर की चपेट में आए विजय कदम
मराठी एक्टर विजय कदम के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर अंधेरी के ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा। परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह बहादुरी से कैंसर से लड़ रहे थे और शुरुआत में उन्होंने अपनी बीमारी पर काबू पा लिया था लेकिन उनका कैंसर दोबारा फैल गया। उनका अंधेरी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
मराठी एक्टर विजय कदम के बारे में
विजय कदम 80 और 90 के दशक में मराठी फिल्मों, धारावाहिकों और नाटकों में काम किया। अपने शानदार करियर के दौरान विजय ने स्टेज और स्क्रीन दोनों में अपना योगदान दिया। एक्चा माझी पुरी कारा और खुरची सम्राट जैसे फेमस शो में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। 1980 में कदम ने रथचक्र और ड्यूरिट जैसे नाटकों में यादगार रोल प्ले कर मराठी थिएटर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्हें चश्मे बहाद्दर, पुलिस लाइन और हलाद रुस्ली कुंकू हसला जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें…
बॉलीवुड की TOP एक्ट्रेस रही इस बच्ची को पहचाना, अब कर रही मां के रोल
कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!