ये बॉलीवुड एक्टर देगा पाकिस्तानी अरशद नदीम को ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर इनाम

पेरिस ओलंपिक 2024 की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी अरशद नदीम को एक बॉलीवुड एक्टर ने इनाम देने की घोषणा की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अन्य देशों के प्लेयर्स भी मेडल जीत रहे हैं। वहीं, हाल ही में हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने गोल्ड पर अपना कब्जा किया। दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने अशरद को गोल्ड जीतने पर इनाम देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अली जफर बेसिकली पाकिस्तान से है और उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

 

Latest Videos

 

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर हिस्ट्री क्रिएट की। उन्होंने मुकाबले में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड बना डाला। उनकी जीत पर एक्टर और सिंगर अली जफर इतने खुश हुए कि उन्होंने नदीम को इनाम देने की घोषणा कर डाली। वे नदीम को 10 लाख पाकिस्तानी रुपए देंगे। अगर इन रुपयों को इंडियन करेंसी में गिने तो ये 3 लाख होंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 1992 के बाद ओलंपिक में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता। इस जीत की खुशी में अली जफर ने एक ट्वीट कर लिखा- अरशद नदीम ने ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीता। अली फाउंडेशन की ओर से मैं उन्हें 10 रुपए इनाम में देने की घोषणा करता हूं। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला।

अली जफर का वर्कफ्रंट

बात अली जफर के वर्कफ्रंट की करें तो वे पाकिस्तानी सिंगर, राइटर, एक्टर, मॉडल, प्रोड्यूसर और पेंटर हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान ड्रामा सीरीज से की। 2010 में उन्होंने फिल्म तेरे बिन लादेन से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा वे मेरे ब्रदर की दुल्हनिया, चश्मे बद्दूर, टोटस सफाया, किल दिल, डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2009 में आयशा फाजली से शादी की, जो आमिर खान की दूर की रिश्तेदार है।

ये भी पढ़ें…

कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!

9 फिल्मों से BOX OFFICE पर कोहराम मचाएंगे संजय दत्त, इनमें 3 साउथ की

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना