
एंटरटेनमेंट डेस्क. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अन्य देशों के प्लेयर्स भी मेडल जीत रहे हैं। वहीं, हाल ही में हुई जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने गोल्ड पर अपना कब्जा किया। दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने अशरद को गोल्ड जीतने पर इनाम देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अली जफर बेसिकली पाकिस्तान से है और उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर हिस्ट्री क्रिएट की। उन्होंने मुकाबले में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड बना डाला। उनकी जीत पर एक्टर और सिंगर अली जफर इतने खुश हुए कि उन्होंने नदीम को इनाम देने की घोषणा कर डाली। वे नदीम को 10 लाख पाकिस्तानी रुपए देंगे। अगर इन रुपयों को इंडियन करेंसी में गिने तो ये 3 लाख होंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 1992 के बाद ओलंपिक में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता। इस जीत की खुशी में अली जफर ने एक ट्वीट कर लिखा- अरशद नदीम ने ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीता। अली फाउंडेशन की ओर से मैं उन्हें 10 रुपए इनाम में देने की घोषणा करता हूं। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला।
अली जफर का वर्कफ्रंट
बात अली जफर के वर्कफ्रंट की करें तो वे पाकिस्तानी सिंगर, राइटर, एक्टर, मॉडल, प्रोड्यूसर और पेंटर हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान ड्रामा सीरीज से की। 2010 में उन्होंने फिल्म तेरे बिन लादेन से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा वे मेरे ब्रदर की दुल्हनिया, चश्मे बद्दूर, टोटस सफाया, किल दिल, डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2009 में आयशा फाजली से शादी की, जो आमिर खान की दूर की रिश्तेदार है।
ये भी पढ़ें…
कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!
9 फिल्मों से BOX OFFICE पर कोहराम मचाएंगे संजय दत्त, इनमें 3 साउथ की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।