कौन है यह बॉलीवुड स्टार, जो पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क चुराकर पी गया?

Published : Aug 23, 2024, 03:16 PM IST
Ayushmann Khurrana Tahira kashyap

सार

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि कैसे आयुष्मान ने उनका ब्रेस्ट मिल्क चुराकर प्रोटीन शेक में मिला लिया था। ताहिरा ने बताया कि यह घटना उस समय की है जब उनका बच्चा 7 महीने का था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। लेकिन उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप कभी भी अपनी निजी लाइफ के बारे में बात करने में संकोच नहीं करती हैं। उन्होंने अपनी किताब 'The 7 Sins of Being a Mother' में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि कैसे आयुष्मान खुराना ने उनका ब्रेस्ट मिल्क चोरी कर लिया था और उसे अपने प्रोटीन शेक में मिला लिया था।

पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क चुराकर पी गए थे आयुष्मान खुराना

ताहिरा कश्यप के मुताबिक़, यह तब की बात है, जब उनका बेबी 7 महीने का था और उन्होंने उसे अपनी मां के पास छोड़कर बैंकाक ट्रिप का प्लान बनाया था। ताहिरा के मुताबिक़, उन्होंने ट्रिप पर जाने से पहले अपना ब्रेस्ट मिल्क निकालकर बोतलों में रख दिया था। ताहिरा ने बुक में लिखा है, "माय बॉय (आयुष्मान खुराना) अपने बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहा था। जब मैंने पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया तो वह अपनी मूछों पर लगा दूध पोंछते हुए मुस्करा दिया। उसने बस इतना जवाब दिया कि दूध का टेम्प्रेचर एकदम सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में अच्छी तरह से मिक्स हो गया।"

ताहिरा ने किताब में आगे लिखा है, "अब जब भी कभी ट्रिप के दौरान दूध निकालना होता है तो मैं ब्रैस्ट मिल्क चुराने वाले और प्रोटीन शेक पीने वाले उस सनकी से बोतल छुपा देती हूं।"

आयुष्मान खुराना नहीं करते प्राइवेट लाइफ के बारे में बात

जब आयुष्मान खुराना से उनके बारे में इस खुलासे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्मफेयर से बातचीत में कहा था, "एक रीडर के तौर पर यह एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन पर्सनली मैं बेहद प्राइवेट इंसान हूं। वह (ताहिरा) मुझसे बेहद अलग है। मैं पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। लेकिन हम एक-दूसरे से इसी तरह अलग हैं। कुछ लोगों के लिए यह एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन मैंने यह नहीं पढ़ा।मुझे नहीं पता।वह जो करना चाहे, करे, लेकिन मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं।"

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप के कितने बच्चे हैं?

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी 2008 में हुई थी। दोनों बचपन के दोस्त हैं। कपल के दो बच्चे हैं। इनमें बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुश्का है। 2021 में ताहिरा ने अपनी किताब 'The 7 Sins of Being a Mother' लॉन्च की थी। बात आयुष्मान खुराना की करें तो बतौर लीड एक्टर उनकी पिछली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 2023 में आई थी।

और पढ़ें…

इन 10 फिल्मों ने पहले हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई, 'Stree 2' इस No. पर

Stree 2 ने 8 दिन में 300 CR+ कमाए, वर्ल्डवाइड BO पर हुई 400 करोड़ पार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह