Nepal New Year : नम्रता मल्ला ने गिराईं बिजलियां, लाल घाघरा पर झूमे नेपाली

Published : Apr 16, 2024, 02:17 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 02:22 PM IST
Bhojpuri actress Namrata Malla

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस  नम्रता मल्ला  ( Bhojpuri actress Namrata Malla ) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डांस परफॉरमेंस के वीडियो क्लिप शेयर की हैं। इसमें उन्हें पूरे जोश के साथ डांस परफॉरमेंस देते हुए देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Namrata Malla performed in lal ghagra । भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ( Bhojpuri actress Namrata Malla ) अपनी डांस परफॉरमेंस से फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हो चुकी हैं। वैले डांस में तो उनको महारत हासिल है। हालांकि वे हर तरह के नृत्य में पारंगत हैं। हाल ही में नम्रता मल्ला ने नेपाली न्यू ईयर के मौके पर अपनी ज़ोरदार परफॉरमेंस दी। उनके एनर्जेटिक डांस पर  नेपाली जनता ने जमकर न्यू ईयर का जश्न मनाया ।

नम्रता मल्ला ने शेयर की नेपाल जर्नी की क्लिप 

नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डांस परफॉरमेंस के वीडियो क्लिप शेयर की हैं। इसमें उन्हें पूरे जोश के साथ डांस परफॉरमेंस देते हुए देखा जा सकता है। 

वहीं  नम्रता मल्ला ने एक वीडियो में अपनी नेपाल जर्नी को दिखाया है। यहां पहुंचते ही, उनका ज़ोरदार स्वागत किया गय़ा। उन्होंने अपनी क्लिप में  डांस रिहर्सल और मेकअप के कुछ शॉट्स भी  शामिल किए हैं। 

 

 

लाल घाघरा पर दी ज़ोरदार परफॉरमेंस 

नम्रता मल्ला ने नेपाली न्यू ईयर के मौके पर उनके बेहद चर्चित सॉन्ग लाल घाघरा पर परफॉरमेंस दी थी। इसपर नेपाली जनता ने जमकर डांस किया । बता दें कि पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला का लाल घाघरा गाना बेहद बायरल हुआ था। आज भी ये गाना पार्टी के लिए पहली च्वाइस बना हुआ है। एक्ट्रेस ने बिजलियां गाने पर डांस परफॉरमेंस दी थी, ये गाना भी नेपाली दर्शकों को बेहद पसंद आया। 
 

 

नेपाली न्यू ईयर पर हुआ ग्रेंड सेलीब्रेशन

नेपाल में अप्रैल के महीने में न्यू ईयर सेलीब्रेट किया जाता है। इस दिन पूरे देश में खूब एंजॉय किया जाता है। भारत से कई डांस पार्टी, सिंगर और इवेंट आर्गेनाइज़र नेपाल में शानदार आयोजन करता है। नेपाल में भोजपुरी बोलने, जानने वालों की बड़ी तादाद है। यहां पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन मनोज तिवारी के अलावा अक्षरा सिंह, नम्रता मल्ला की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

ये भी पढ़ें- 

कहीं तुझे न मार दे..सलमान खान के लिए राखी सावंत ने रोकर की गुजारिश, नौटंकी देख भड़के लोग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह