बोल्डनेस में भूमि पेडनेकर से आगे निकली उनकी बहन, न्यासा देवगन से आर्यन खान तक शामिल हुए पार्टी में

Published : Feb 20, 2023, 10:54 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात भूमि पेडनेकर ने छोटी बहन समीशा के जन्मदिन पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी में भूमि की बहन का बोल्ड लुक देखने को मिला। इस मौके पर समीषा ने बैकलेस काले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। पार्टी में स्टार किड्स भी पहुंचे।

PREV
16

भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स को भी इन्वाइट किया था। इस मौके पर न्यासा देवगन और आर्यन खान भी स्पॉट हुए।

26

पार्टी में न्यासा देवगन कूल लुक में नजर आई। उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप और जीन्स पहन रखी थी। वहीं, उनके बाल खुले थे  और उन्होंने हैवी मेकअप कर रखा था। 

36

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी पार्टी में पहुंचे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। हर बार की तरह की उनके चेहरे पर कोई स्माइल नजर नहीं आई।

46

बॉलीवुड स्टार किड्स के खास दोस्त ओरी भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने चमकती हुई शर्ट पहन रखी थी। उनकी शर्ट के कुछ बटन खुले हुए और बाल बिखरे थे।

56

भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान दोनों बहनों के बीच खआस बॉन्डिंग देखने को मिली।

Recommended Stories