क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास, सोनाक्षी के पापा ने सालों बाद किया खुलासा

Published : Feb 20, 2023, 09:45 AM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 11:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच दोस्ती-दुश्मनी अक्सर देखने को मिलती है। इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों पर बात की और बताया कि क्यों उनकी दोस्ती में खटास आई। सिन्हा ने ये बातें एक इवेंट में शेयर की।

PREV
18

हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर और जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने बनते-बिगड़ते रिश्तों को लेकर भी बात की। 

28

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके समीकरण उतार-चढ़ाव के दौर गुजरे क्योंकि वे लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे थे।  जब वे मैच्योर हुए तो उन्हें एहसास हुआ कि वे बेहतर कर सकते हैं।
 

38

शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी के साथ अपने रिलेशन पर चर्चा की और दावा किया कि सालों के संघर्ष के बावजूद दोनों अब अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा- चीजें अब अच्छी हैं। कई बार आप टकरा जाते हैं तो कुछ लोग आपको भिड़ा देते हैं। 

48

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- कुछ उनकी हरकतें थी तो कुछ मेरी। कई बार इसकी वजह स्टारडम और पॉपुलैरिटी का नशा भी होता है और हम जोश में होश खो देते हैं। पीछे मुड़कर देखने पर पछतावा होता है कि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ गलत था।

58

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- गलतफहमियां होती हैं, कभी-कभी वो बढ़ भी जाती हैं और फिर मैच्योरिटी आप पर हावी हो जाती है। तब आप समझते हैं और महसूस करते हैं कि यह नहीं होना चाहिए था। 

68

उन्होंने कहा- जब अमिताभ की बात आती है तो मुझे दुख होता है और मुझे यकीन है कि उन्हें भी इसका अहसास हो गया होगा। आज हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, हम अच्छे दोस्त हैं। वह मुझसे सीनियर हैं, लेकिन फिल्मों में मुझसे थोड़े जूनियर हैं। लेकिन हम अच्छे दोस्त हैं।

78

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश में अमिताभ बच्चन के साथ अपने झगड़े पर चर्चा की है। उन्होंने याद किया कि कैसे बिग बी उन्हें अपनी कई फिल्मों में नहीं चाहते थे क्योंकि वह देख सकते थे कि उनका स्टारडम बढ़ रहा था। उन्होंने लिखा था- समस्या यह थी कि मुझे अपने परफॉर्मेंस के लिए जमकर वाहवाही मिल रही थी।

88

जब शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन 1979 में यश चोपड़ा की काला पत्थर में साथ काम किया था तो दोनों के बीच टकराव अपने चरम पर था। सिन्हा की मानें तो न तो अमिताभ के बगल वाली कुर्सी और न ही उनकी छतरीके नीचे उन्हें बैठने दिया जाता था। 

ये भी पढ़ें..
करीना की भाभी की हुई गोद भराई, कपूर खानदान के साथ टीना अंबानी भी आईं नजर, Inside Photos

सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP

जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में

जिन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार, उन्हें ना करने का आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल

Recommended Stories