बहू नहीं बेटे को बिग बॉस विनर बनते देखना चाहती हैं, आखिर कौन है ये सास

Published : Jan 10, 2024, 07:06 PM IST
vicky mother

सार

बिग बॉस के पार्टिसिपेंट विक्की जैन की मां चाहती हैं कि उनकी बहू अंकिता लोखंडे नहीं बल्कि बेटा विनर बने। जानें क्यों विक्की की मां ने ऐसा कहा…

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस सीजन 17 के घर में रोज नया बखेड़ा होता रहता है। हालांकि शो की रेटिंग बहुत हाई जा रही है। पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर पार्टिसिपेंट विक्की जैन की मां आई थीं। वह बेटे विक्की जैन और बहू अंकिता लोखंडे से भी मिली थीं। हालांकि बाहर आने के बाद सलमान खान से उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं बहू अंकिता लोखंडे नहीं बल्कि उनका बेटा विक्की जैन बिग बॉस विनर बनें। 

बिग बॉस के घर बेटे-बहू को दी सलाह
एक्टर विक्की जैन की मां बिग बॉस के घर गईं थीं। वहां उन्होंने बेटे विक्की और बहू अंकिता लोखंडे से मुलाकात की। वह शो में होने वाले अंकिता और विक्की के झगड़ों को देखकर परेशान हो रही थीं। उन्होंने बिग बॉस के घर में कुछ समय बिताया जहां बेटे और बहू दोनों को आपस में मिलकर प्यार से रहने की सलाह दी।  

इसलिए चाहती हैं बहू नहीं बेटा बने विनर 
बिग बॉस पार्टीसिपेंट विनर विक्की जैन की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बहू नहीं बेटा विनर बने। उनका कहना है कि अंकिता लोखंडे पहले से एक इस्टैबलिश एक्ट्रेस हैं और टीवी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं लेकिन उनका बेटा विक्की एक्टर नहीं है। ऐसे में वह चाहती हैं कि बेटा बिग बॉस विनर बने। वह शो में अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है और विनर बनने का हकदार भी है। 

पढ़ें जानिए Bigg Boss में जानें से कौन से कंटेस्टेंट हुए डिप्रेशन का शिकार

विक्की एक्टर नहीं इसलिए बने विनर
विक्की जैन की मां का कहना है कि शो में ज्यादातर ऐक्टर ही आते हैं। उनका काम है सीरियल्स और रियेलिटी शो में काम करना लेकिन विक्की एक बिजनेस मैन है। वह अपना बिजनेस छोड़कर इस शो में पार्टिसिपेट करने आया है। ऐसे वह अच्छा परफॉर्म करता है तो विनर बनने लायक है। 

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज