Golden Globe Awards 2024: सिलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, ओपेनहाइमर का दबदबा, Winners List

Golden Globe Awards 2024 Winners: 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आयोजन शुरू हो चुका है। फिल्म जगत का यह अवॉर्ड फंक्शन अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 विनर्स की लिस्ट भी सामेने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 (Golden Globe Awards 2024) का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है। अवार्ड्स के 81वें एडिशन को अमेरिकी स्टैंड अप कॉमेडियन जोय कोय होस्ट कर रहे हैं। इस बार अवॉर्ड्स शो में ओपेनहाइमर का दबदबा देखने मिल रहा है। सिलियन मर्फी बेस्ट एक्टर और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड  मिला। वहीं, अयो एडेबिर ने द बियर में अपनी धांसू परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज का अवॉर्ड एनाटॉमी ऑफ द फॉल को मिला। नीचे देखें विनर्स की लिस्ट...

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स विनर्स

Latest Videos

- बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

- बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

- बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर- लुडविग गोरान्सन (ओपेनहाइमर)

- बेस्ट एक्टर टेलीविजन सीरीज ड्रामा- कीरन कल्किन

- बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज- एनाटॉमी ऑफ द फॉल

- बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर मोशन पिक्चर- डा वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

- बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन

- बेस्ट मेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज- स्टीवन युन

- बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज- अली वोंग

- बेस्ट एक्ट्रेस म्यूजिकल और कॉमेडी- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

- बेस्ट मोशन पिक्चर- द बॉय एंड द हेरॉन

- बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- आयो एडेबिरी

- बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

- बेस्ट स्क्रीनप्ले - एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी (द क्राउन)

- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर- बार्बी

- बेस्ट मोशन पिक्चर एनिमेटेड- The Boy and The Heron (Gkids)

- बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन- रिकी गेरवाइस

क्या है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बारे में बात करें तो यह अवॉर्ड्स बेस्ट फिल्मों और टीवी शो के लिए दिया जाता है। इस बार यह अवॉर्ड्स पिछले साल यानी 2023 की बेस्ट फिल्मों और टीवी सीरीज के लिए दिए जा रहे हैं। बता दें कि 2023 में बार्बी और ओपनहाइमर फिल्मों ने शानदार परफॉर्म किया और इन्हीं को अवॉर्ड्स के लिए सबसे ज्यााद नॉमिनेशन्स भी मिले।

ये भी पढ़ें...

जिसे नहीं पहचानता था कोई वो हीरो सिर्फ 2 फिल्म से बन गया सुपरस्टार

YRKKH Alert: कौन निकालेगा अभिरा-अरमान को घर से बाहर, मचेगा हाहाकार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी