हॉलीवुड एक्टर Christian Oliver की दो बेटियों सहित मौत, इस वजह से गई जान

Published : Jan 06, 2024, 07:39 AM ISTUpdated : Jan 06, 2024, 07:59 AM IST
Hollywood Actor Christian Oliver

सार

Hollywood Actor Christian Oliver Killed In Plane Crash । हॉलीवुड  एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रेस में मौत हो गई है। पुलिस ने समंदर से चार शव बरामद किए हैं। इस हादसे मेंं पायलट की भी मौत हो गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hollywood Actor Christian Oliver Killed In Plane Crash । जर्मन मूल के हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की दो बेटियों के साथ मौत हो गई है। ये तीनों एक प्रायवेट प्लेन से कहीं जा रहे थे। उनकी विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद कैरेबियन सागर में क्रेश हो गया था।

ओलिवर "द गुड जर्मन" और 2008 की एक्शन-कॉमेडी "स्पीड रेसर" में दिखाई दिए थे। गुरुवार को एक प्रायेवट सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से कहीं जा रहे थे। इसमें ओलिवर के साथ उनकी दो बेटियां भी थीं, जिनकी उम्र 10 और 12 साल की थी । रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स इलाके में हुए इस प्लेन क्रेश में तीनों की मौत हो गई है।

पुलिस को समंदर में मिली लाश

समंदर में जिस जगह प्लेन क्रेश हुआ, वहीं मछुआरे, गोताखोर और कोस्टगार्ड तत्काल पहुंच गए थे, हालांकि उन चारों की मौत हो चुकी थी । प्लेन में ओलिवर उनकी दो बेटियां के अलावा पायलट मौजूद था। पुलिस ने समंदर से चार शव बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक ये छोटा विमान गुरुवार दोपहर ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे आइसलैंड बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था।

वेकेशन मना रहे थे ओलिवर

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ओलिवर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर थे। कुछ दिन पहले ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक बीच से तस्वीर पोस्ट की थी, उन्होंने इसे कैप्शन दिया था: "credits to his name, including a minor part in Tom Cruise movie "Valkyrie."

टॉम क्रूज के साथ की फिल्म

ओलिवर का असली नाम क्रिश्चियन क्लेप्सर था। उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्होंने टॉम क्रूज़ की फिल्म "वाल्किरी" में भी एक छोटी सा किरदार अदा किया था। उन्होंने टीवी सीरीज "सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास" ( Saved by the Bell: The New Class) और फिल्म "द बेबी-सिटर्स क्लब ( The Baby-Sitters Club) में काम किया था।

 

ये भी पढ़ें-

भारत की आत्मा अमर है, मुट्ठी भर लोग नहीं बदल सकते हमारी प्राचीन संस्कृति: जावेद अख्तर

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह