सारा ने ले ली शर्मिला की खानदानी बाली, कहा-भाई की बीवी नहीं मैं पहनूंगी...जानें पूरा मामला

Published : Jan 05, 2024, 08:14 PM IST
sharmila sara

सार

सारा अली खान ने शर्मिला टैगोर की बाली पर अपना हक जताते हुए उसे खुद रख लिया है। शर्मिला ने उसे सैफ के बेटे की पत्नी को देने को कहा था लेकिन सारा ने कहा भाई की बीवी क्यों, इसे मैं पहनूंगी। ये और बात है कि तब सारा बहुत छोटी थीं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क। पटोदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड की पुराने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने आप में बड़ी हस्ती हैं। इनकी पोती सारा अली खान जो कि सैफ अली खान की बेटी हैं उनकी अपनी दादी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ भी नजर आती हैं। हालांकि इस बार सारा और शर्मिला इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने सारा अली खान की कुछ खास बात लीक कर दी है।

केबीसी के सेट पर खुलासा
हाल ही में मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और अभिनेत्री सारा अली खान केबीसी में आई थीं। दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ कुछ घरेलू बातें भी शेयर की थीं। इस दौरान शर्मिला ने केबीसी के सेट पर सारा की एक खास बात या जिद के बारे में खुलासा किया जिसे सुनकर बिग बी भी जोर से हंसने लगे थे। 

शर्मिला ने बताया खानादानी बाली का किस्सा
शर्मिला ने बताया है कि उन्होंने सैफ के बेटे इब्रहिम की बीवी के लिए सारा की मां अमृता सिंह को अपनी खानदानी बाली देना चाही थी। उन्होंने अमृता को बाली देते हुए कहा थी कि ये हमारी खानदानी बाली है। मेरी सास ने मुझे दी थी। इसे तुम रख लो और जब इब्राहिम की शादी होगी तो अपनी बहू को दे देना।

पढ़ें एक्शन से भरपूर रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स', धांसू ट्रेलर देख लोग बोले- यह धमाका करेगी

सारा ने कहा ये तो मैं ही पहनूंगी
सारा अली खान तब बहुत ही छोटी थीं और काफी जिद्दी भी थीं। दादी की ये बात सारा को पसंद नहीं आई और उसने तुरंत ही अपनी मां अमृता सिंह से बाली छीन ली और कहा कि ये ये बाली इब्राहिम की वाइफ नहीं मैं पहनूंगी। मैं इसे किसी को नहीं दूंगी। सारा का बचपना देख शर्मिला और उसकी मां अमृता भी हंस पड़ीं।   केबीसी के सेट पर सारा ने बाली का किस्सा सुनाते हुए बताया कि मैंने बचपन में दादा मंसूर अली खान पटौदी से ये एक कागज पर लिखवा लिया कि ये बाली सिर्फ मेरी है। बाबा ने हंसते हुए लिख भी दिया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?