सारा ने ले ली शर्मिला की खानदानी बाली, कहा-भाई की बीवी नहीं मैं पहनूंगी...जानें पूरा मामला

सारा अली खान ने शर्मिला टैगोर की बाली पर अपना हक जताते हुए उसे खुद रख लिया है। शर्मिला ने उसे सैफ के बेटे की पत्नी को देने को कहा था लेकिन सारा ने कहा भाई की बीवी क्यों, इसे मैं पहनूंगी। ये और बात है कि तब सारा बहुत छोटी थीं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क। पटोदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड की पुराने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपने आप में बड़ी हस्ती हैं। इनकी पोती सारा अली खान जो कि सैफ अली खान की बेटी हैं उनकी अपनी दादी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ भी नजर आती हैं। हालांकि इस बार सारा और शर्मिला इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने सारा अली खान की कुछ खास बात लीक कर दी है।

केबीसी के सेट पर खुलासा
हाल ही में मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और अभिनेत्री सारा अली खान केबीसी में आई थीं। दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ कुछ घरेलू बातें भी शेयर की थीं। इस दौरान शर्मिला ने केबीसी के सेट पर सारा की एक खास बात या जिद के बारे में खुलासा किया जिसे सुनकर बिग बी भी जोर से हंसने लगे थे। 

Latest Videos

शर्मिला ने बताया खानादानी बाली का किस्सा
शर्मिला ने बताया है कि उन्होंने सैफ के बेटे इब्रहिम की बीवी के लिए सारा की मां अमृता सिंह को अपनी खानदानी बाली देना चाही थी। उन्होंने अमृता को बाली देते हुए कहा थी कि ये हमारी खानदानी बाली है। मेरी सास ने मुझे दी थी। इसे तुम रख लो और जब इब्राहिम की शादी होगी तो अपनी बहू को दे देना।

पढ़ें एक्शन से भरपूर रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स', धांसू ट्रेलर देख लोग बोले- यह धमाका करेगी

सारा ने कहा ये तो मैं ही पहनूंगी
सारा अली खान तब बहुत ही छोटी थीं और काफी जिद्दी भी थीं। दादी की ये बात सारा को पसंद नहीं आई और उसने तुरंत ही अपनी मां अमृता सिंह से बाली छीन ली और कहा कि ये ये बाली इब्राहिम की वाइफ नहीं मैं पहनूंगी। मैं इसे किसी को नहीं दूंगी। सारा का बचपना देख शर्मिला और उसकी मां अमृता भी हंस पड़ीं।   केबीसी के सेट पर सारा ने बाली का किस्सा सुनाते हुए बताया कि मैंने बचपन में दादा मंसूर अली खान पटौदी से ये एक कागज पर लिखवा लिया कि ये बाली सिर्फ मेरी है। बाबा ने हंसते हुए लिख भी दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने