Ayodhya Ram Mandir: रामायण की सीता को मिला न्योता, बोली- 22 जनवरी दिवाली की नई तारीख

Published : Jan 04, 2024, 11:35 AM IST
ayodhya ram mandir inauguration

सार

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भव्य राम मंदिर की उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह में राजनेताओं के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हिस्सा लेंगे। वहीं, रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया भी इस मौके पर मौजूद रहेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के शुभारंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पूरी दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही हैं, जिस दिन श्री राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस यादगार पल के कई लोग साक्षी बनेंगे। राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसी बीच रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के धारावाहिक रामायण (Ramayana) में सीता का किरादार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। बता दें कि यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक भव्य उत्सव होने वाला है।

दीपिका चिखलिया 22 जनवरी को मनाएंगी दिवाली

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक में भाग लेने के लिए रोमांचित हैं। वह खुद को भगवान राम की मूर्ति के अनावरण का हिस्सा बनकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हैं, जो एक ऐतिहासिक पल होने वाला है। दीपिका इस बात के लिए आभारी हैं कि लोग आज भी उन्हें सीता के किरदार के लिए याद करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे उनके बारे में इसी तरह सोचते रहेंगे। वह सभी भारतीयों से इस शुभ अवसर यानी 22 जनवरी 2024 को दिवाली मनाने का आग्रह भी कर रही है। दीपिका ने सभी से अनुरोध किया कि साथ इस खुशी के पल को मनाने के लिए अपने घरों को दीयों से रोशन करें।

अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का शुभारंभ भव्य तरीके से किया जाएगा। भव्य आयोजन से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा कि सुरक्षा में कोई उल्लंघन न हो। बता दें कि दीपिका के साथ-साथ कंगना रनोट, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, राजकुमार हिरानी, अरुण गोविल, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, महावीर जैन, रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी और अन्य स्टार्स को भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें...

अयोध्या में गूंजी रामानंद सागर की Ramayan, शहर में यहां दिखा रहे TV शो

दूल्हा निक्कर-ससुर शेरवानी में, लोगों ने जमकर उड़ाई आमिर खान की खिल्ली

2024 में 9 मूवी तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड, दावा हर एक कमाएगी 1-1 हजार Cr

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री