Orry ने आखिर क्यों दिखाई Palak Tiwari को मिडिल फिंगर, WhatsApp chat हुई वायरल

Published : Jan 02, 2024, 07:27 PM ISTUpdated : Jan 02, 2024, 08:03 PM IST
 Orry Palak Tiwari

सार

रेडिट पर शेयर किए गए उनके कथित लीक व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, पलक तिवारी किसी बात पर ओरी से माफी की बात कर रही हैं। हालांकि उन्होंने इसे पूरी तरह से खारिज करते हुए मिडिल फिंगर दिखाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Orry shows middle finger to Palak Tiwari । सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि ( Orry aka Orhan Awatramani ) को अक्सर सारा अली खान, न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर, वीर पहरिया, सारा तेंदुलकर और अन्य सहित कई स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को भी कुछ मौकों पर ओरी के साथ देखा गया है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन की खबरें चल रही हैं ।

ओरी और पलक की चैट हुई वायरल

अब ओरी और पलक के बीच कथित लीक हुई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है जिसमें वह उनसे माफी मांग रही है । हालांकि ओरी ने उनकी रिक्वेस्ट रिफ्यूज करते हुए मिडिल फिंगर वाला इमोजी शेयर किया है। इसके स्क्रीनशॉट को Reddit अकाउंट BollyBlindsNGossip पर शेयर किया गया है । ये स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

 

पलक और ओरी की वायरल चैट

ओरी, मैं पलक, अगर ये माफी है जो आप चाहते हो।” इसके जवाब में ओरी ने उन्हें मिडल फिंगर का इमोजी भेजते हैं । इसका रिप्लाई में पलक ने लिखा, “सारा के लिए जो रिस्पेक्ट है, उसके लिए सॉरी बोल रही हूं।” इस पर ओरी ने लिखा,”नहीं बेब, आप सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए माफी मांगो, क्योंकि आपको नहीं पता कि बात कैसे की जाती है।” इसके बाद पलक ने लिखा, ”मैंने अपनी साइड से सॉरी कह दिया है।”

फैंस ने उठाए सवाल

ओरी ने इस वायरल स्क्रीन शॉट को सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था । और तो और ओरी ने इसे पलक तिवारी को भी टैग किया था। इसके बाद ये स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ओरी की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि क्या वे अपनी दूसरे दोस्तों की भी इस तरह स्क्रीन शॉट शेयर करते हैं।

ये भी पढ़ें-

Jamal Kudu अंदाज़ में अब 'देसी दारू' पर बन रहीं जमकर Reels, Akshara Singh की New Year पार्टी हुई हिट
 सेरोगेसी से मां बनने की मार्मिक कहानी दिखाएगी 'कोख', ट्रेलर रिलीज होते हुआ वायरल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!