महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी आमिर खान की बेटी की शादी, इन शहरों में होंगे 2 वेडिंग रिसेप्शन

Published : Dec 29, 2023, 11:48 AM IST
aamir khan daughter wedding updates

सार

Aamir Khan Daughter Wedding. आमिर खान की बेटी आयरा खान मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसी बीच कपल की शादी से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दोनों 2 वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता (Reena Dutt) की बेटी आयरा खान (Reena Dutt) मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी करने जा रही है। आयरा-नुपुर 3 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इसी बीच आयरा और नुपुर की शादी से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शादी के बाद 2 वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे और ये दिल्ली और जयपुर में होंगे। बता दें कि इन दिनों आमिर के घर बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

आमिर खान की बेटी की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू

अभी कुछ दिनों पहले आमिर खान और रीना दत्त की बेटी आयरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के प्री- वेडिंग फंक्शन की फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव और बेटा आजाद भी नजर आ रहे थे। बता दें कि आयरा और नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से करेंगे। एक सूत्र ने बताया कि खान परिवार खुश है क्योंकि वे अपने नए साल की शुरुआत धमाके के साथ करने जा रहा है। आयरा-नुपुर की शादी बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में होगी। शादी के बाद 6 से 10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां होंगी जो दिल्ली और जयपुर में आयोजित की जाएगी।

बेटी की शादी को लेकर उत्साहित आमिर खान

आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनकी बेटी की शादी में बी-टाउन से उनके कई खास दोस्त शामिल होंगे और जोड़े को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कईयों को वेडिंग कार्ड भी भेज दिया है। आपको बता दें कि आमिर का होने वाला दामाद नुपुर शिखारे पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं और कपल ने पिछले साल सितंबर में इटली में सगाई की थी। दो महीने बाद एक इंटीमेट सगाई पार्टी भी आयोजित की गई जिसमें कुछ बॉलीवुड स्टार्स, खास दोस्त और परिवारवालें शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें...

5 स्टार करेंगे 2024 में स्क्रीन पर कमबैक, 3 का करियर रहा महा DISASTER

6 बार 2024 में होगा BO पर महाक्लैश, इन 12 स्टार्स के बीच मचेगा घमासान

2024 की 8 नई जोड़ी, 1 हीरो करेगा खुद से आधी उम्र की हसीना संग रोमांस

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी