मर्डर करा सकते हैं Salman khan ! KRK ने अरेस्ट होने के बाद किया ट्वीट

Published : Dec 25, 2023, 07:28 PM ISTUpdated : Dec 25, 2023, 08:06 PM IST
KRK

सार

 कमाल राशिद खान अपने फैंस को जानकारी दी कि उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'अगर मैं जेल में मर जाऊं, तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक मर्डर है।'

एंटरटेनमेंट डेस्क । कमाल राशिद खान ​​( KRK ) ने सोमवार को अपने फैंस को जानकारी दी कि उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि 'अगर मैं जेल में मर जाऊं, तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक मर्डर है।'

कमाल ने ट्वीट किया, "मैं बीते एक साल से मुंबई में हूं। और मैं अपनी सभी कोर्ट तारीखों पर रेगुलर अटेंडेस देता हूं । आज मैं नए साल के लिए दुबई जा रहा था। लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मैं वांटेड हूं।" ये 2016 का एक मामला है। केआरके ने आगे लिखा- सलमान खान कह रहे हैं कि उनकी फिल्म #Tiger3 मेरी वजह से फ्लॉप हुई है। अगर मैं किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन या जेल में मर जाऊं, तो आप सभी को पता होना चाहिए कि यह एक हत्या है। और आप सभी जानते हैं, जिम्मेदार कौन है !"

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स

सोशल मीडिया यूजर्स ने केआरके की पोस्ट पर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा, "मैं तुमसे कह रहा था, बकवास मत करो। दूसरे ने कहा, "हम आपके साथ हैं कमाल आर खान. हम आपको इतनी खामोशी से मरने नहीं देंगे." । एक अन्य ने कहा, "आपने कहा कि आप 2 साल से लंदन में हैं..." चौथे ने कहा, "प्लीज हमारे फेवरेट को इस तरह परेशान ना करें।

केआरके ने ट्वीट करके मांगी थी माफी

पिछले साल अक्टूबर में केआरके ने ट्वीट किया था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं है। उन्होंने बिग बॉस होस्ट के लिए एक नोट लिखा और उनसे माफी मांगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का भी हाथ नहीं है।

उन्होंने लिखा, ''मैं सभी मीडिया लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ नहीं है, जैसा कि मैंने सोचा था। पीछे से कोई और खेल कर गया। भाई जान @BeingSalmanKhan आपको गलत समझने के लिए मुझे सही में अफसोस और खेद है। और अगर मैंने किसी भी तरह से आपको ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अब से आपकी फिल्मों को रिव्यू नहीं करने का फैसले करता हूं।''

साल 2022 में भी केआरके को किया गया था अरेस्ट

बता दें, केआरके को साल 2022 में भी अरेस्ट किया गया था । उस समय वे दुबई से मुंबई पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, केआरके को 2020 में उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ एफआईआर पर अरेस्ट किया गया था। 30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी । जहां उन्होंने आरोप लगाया कि दिवंगत इरफान खान और ऋषि कपूर पर केआरके के ट्वीट कथित तौर पर "नफरत" फैलाते हैं। राहुल ने एफआईआर में कहा था कि कमाल आर खान हमेशा सोशल मीडिया पर नफरत फैलाते हैं ।

PREV

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी