बिग बॉस विनर एल्विश यादव के साथ वैष्णो देवी धाम में हाथापाई, video viral

Published : Dec 23, 2023, 02:21 PM IST
elvish 1.jpg

सार

बिग बॉस सीजन 12 के विनर रहे एल्विश यादव पिछले दिनों ड्रग्स मामले में फंस गए थे। अब उनके साथ वैष्णो देवी धाम में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस विनर एलविश यादव कुछ दिन पहले ही रेव पार्टी मामले में नामजद हुए थे। रेव पार्टी ऑर्गेनाइजर के रूप में भी इनका नाम आया था। इस मामले की जांच तो फिलहाल चल रही है लेकिन अब फिर से एल्विश सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। एल्विश यादव के साथ वैष्णो देवी धाम में मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

वैष्णो देवी धाम में धक्कामुक्की 

एल्विश यादव के हाल ही ड्रग्स मामले में फंसने से उनके सोशल मीडिया फैंस में नाराजगी है। एल्विश पर रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करने और उसमें सांप का जहर सप्लाइ करने के हैरान करने वाले संगीन आरोप लगे थे। उनसे पुलिस ने कुछ हफ्ते पहले काफी देर पूछताछ भी की थी। ऐसे में अपने दोस्त राघव शर्मा के साथ वैष्णो धाम गए एल्विश यादव के साथ एक शख्स ने धक्कामुक्की कर हाथापाई शुरू कर दी। आरोपी युवक एल्विश का फैन बताया जा रहा है।

पढ़ें Salaar Twitter Review: प्रभास की 'सालार' ने मचाया धमाल, फिल्म देख लोग बोले- बाहुबली वापस आ गया

बिगबॉस विनर हैं  एल्विश यादव
एल्विश यादव बिग बॉस सीजन 12 के विजेता रह चुके हैं। सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस सीजन 12 का विजेता घोषित किया था। बिग बॉस के सीजन 12 में पार्टिसिपेट करने के बाद से ही एल्विश के नेम-फेम में इजाफा हुआ और उसे नई पहचान मिली।

सोशल मीडिया पर वीडियो और मीम्स बनाते हैं एल्विश
एल्विश यादव को आपने सोशल मीडिया पर कई शॉर्ट कॉमेडी वीडियोज में देखा होगा। उनके कई वीडियो और मीम्स काफी लोकप्रिय हुए हैं जिसने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई पहचान दिलाई।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह