Oscars 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की घोषणा, भारत की ओर से एक भी नहीं
2024 की ऑस्कर सेरेमनी के लिए सभी 10 कैटेगरीज में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों में हॉलीवुड की बार्बी और ओपनहाइमर जैसी फिल्मों ने जगह बनाई है।
Gagan Gurjar | Published : Dec 22, 2023 12:41 PM IST / Updated: Dec 22 2023, 06:49 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस्ज ने 2024 की ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगरीज के लिए शॉर्ट लिस्ट हुईं फिल्मों के नाम का खुलासा कर दिया है। इनमें हॉलीवुड की फिल्म 'बार्बी' को पांच कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा सभी 10 कैटेगरी में हॉलीवुड की ही फिल्म 'ओपनहाइमर' ने भी खास जगह बनाई है। इस फिल्म को तीन कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।2024 में होने जा रहे 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए कोई भी भारतीय फिल्म किसी कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है।
बार्बी पांच बार शॉर्टलिस्ट हुई
Latest Videos
21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में तीन एंट्री मिली हैं। इनमें दुआ लिपा का गाया पार्टी सॉन्ग 'डांस द नाइट', बिली एलिश का गया गीत 'व्हाट वॉज आई मेड फॉर' और रियान गॉसलिंग का गाना 'आई एम जस्ट केन' शामिल है। इसके अलावा बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट साउंड के लिए भी बार्बी शॉर्टलिस्ट हुई है। फिल्म का डायरेक्शन ग्रेटा गेर्विंग ने किया है और इसमें मर्गोट रॉबी, रियान गॉसलिंग जैसे स्टार नजर आए हैं।
ओपनहाइमर तीन कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'ओपनहाइमर' को तीन कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग और बेस्ट साउंड की कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
ये हैं सभी 10 कैटेगरी में शॉर्ट लिस्ट हुई फ़िल्में
2024 Oscars Music (Original Score) Shortlist
American Fiction
American Symphony
Barbie
The Boy and the Heron
The Color Purple
Elemental
The Holdovers
Indiana Jones and the Dial of Destiny
Killers of the Flower Moon
Oppenheimer
Poor Things
Saltburn
Society of the Snow
Spider-Man: Across the Spider-Verse
The Zone of Interest
2024 Oscars Music (Original Song) Shortlist
‘It Never Went Away' from American Symphony
‘Dear Alien (Who Art In Heaven)' from Asteroid City
‘Dance The Night' from Barbie
‘I'm Just Ken' from Barbie
‘What Was I Made For?' from Barbie
‘Keep It Movin' from The Color Purple
‘(Superpower) I' from The Color Purple
‘The Fire Inside' from Flamin' Hot
‘High Life' from Flora and Son
‘Meet In The Middle' from Flora and Son
‘Can't Catch Me Now' from The Hunger Games: The Ballad of Songbirds & Snakes
‘Wahzhazhe (A Song For My People)' from Killers of the Flower Moon
‘Quiet Eyes' from Past Lives
‘Road To Freedom' from Rustin
‘Am I Dreaming' from Spider-Man: Across the Spider-Verse
2024 Oscars Documentary Feature Film Shortlist
American Symphony
Apolonia, Apolonia
Beyond Utopia
Bobi Wine: The People's President
Desperate Souls, Dark City and the Legend of Midnight Cowboy