Breast को छुआ, ज़बरदस्ती किस किया, इस एक्टर के खिलाफ असिस्टेंट ने किया कोर्ट केस

Published : Dec 22, 2023, 02:34 PM ISTUpdated : Dec 22, 2023, 03:08 PM IST
sexual assault

सार

विन डीजल पर उनकी असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है । जोनासन ने  2010 में उसके साथ हुए   sexually battered के खिलाफ लॉस एंजिल्स की कोर्ट में केस दायर किया है ।     

एंटरटेनमेंट डेस्क । विन डीजल ( Vin Diesel ) के खिलाफ लॉस एंजिल्स की अदालत में केस दायर किया गया है, उनके साथ काम कर चुकी एस्टा जोनासन ( ex-assistant Asta Jonasson ) ने दावा किया कि हॉलीवुड एक्टर ने अटलांटा होटल के कमरे में उन पर अटैक किया जब वे फास्ट फाइव के लिए एक साथ काम कर रहे थे।

असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

विन डीजल पर उनकी असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जोनासन ने  गुरुवार को विन के खिलाफ मुकदमा दायर किया, पीड़िता ने आरोप लगाया कि  विन डीज़ल  ने  साल 2010 में उसका यौन उत्पीड़न ( sexually battered ) किया था । इसके कुछ घंटों बाद उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया था ।

विन डीजल ने यौन उत्पीड़न की कोशिश

जोनासन ने  लॉस एंजिल्स की अदालत में केस दाखिल किया है असिस्टेंट ने दावा किया कि एक्टर ने अटलांटा होटल के कमरे में उनके साथ  ज़बरदस्ती करे की कोशिश की थी। सेक्सुअली अटैक की ये घटना उस समय हुई थी, जब वे दोनों फास्ट फाइव के लिए एक साथ काम कर रहे थे।  जोनासन के आरोपों के खिलाफ  विन डीज़ल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है ।

जोनासन के वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

इस बीच, जोनासन के वकील क्लेयर-लिसे कुटले ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कहा है कि, "यदि पावरफुल लोगों को जवाबदेही से बचाया जाता है तो वर्कप्लेस पर कभी यौन उत्पीड़न नहीं रुकेगा। हमें उम्मीद है कि एस्टा जोनासन के आगे आने से हालात बदलेंगे। ये दूसरी महिलाओं को भी सशक्त बनाएगा।"

जोनासन ने लगाए गंभीर आरोप

जोनासन ने  कोर्ट में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि विन डीज़ल  ने जबरन उसके ब्रेस्ट को छुआ और उसे किस किया था। उसने यह भी दावा किया कि एक्टर  ने अपने होटल के सुइट में कई महिलाओं के साथ एक रात बिताई, वही जोनासन ने कोर्ट में अपने स्टेटमेंट में कहा कि उन्होंने कई बार विन डीजल से इस बारे में शिकायत की थी । लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

ये भी पढ़ें-

फिल्म 'बिली लिन्स लॉन्ग हाफटाइम वॉक' में विन डीजल ने की भगवद गीता की बात, बोले- 'हमेशा वैराग्य के साथ प्रदर्शन करें', देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची