सामने आई 'फ्रेंड्स' एक्टर मैथ्यू पेरी की अटॉप्सी रिपोर्ट, जानिए क्या था 54 साल के एक्टर की मौत का कारण

मैथ्यू पेरी की मौत के 2 महीने बाद उनकी मौत का कारण पता चल गया है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत केटामाइन की ओवरडोज की वजह से हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी की अक्टूबर में मृत्यु हो गई थी। 54 साल के एक्टर की बॉडी अक्टूबर में लॉस एंजिल्स में उनके घर के बाथ टब में मिली थी। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। मीडिया से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि उनकी मृत्यु केटामाइन की ओवर डोज की वजह से हुई है।

यह है मैथ्यू पेरी की मौत का कारण

Latest Videos

लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'मैथ्यू पेरी की मौत का कारण केटामाइन है। उनकी मौत में डूबने, कोरोनरी आर्टरी रोग और बुप्रेनोरफिन इफेक्ट भी शामिल हैं. मृत्यु दुर्घटना के कारण हुई है। केटामाइन को सुन्न करने वाले और हैल्यूसिनोजेनिक के लिए अवैध रूप से एक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर एनेस्थेटिक के रूप में भी कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि पेरी ने अपनी एक किताब में इस दवा के सेवन का जिक्र किया था। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि पेरी ने केटामाइन की घातक खुराक कब और कैसे ली थी, लेकिन यह दावा किया गया है कि उनके पेट में कुछ अंश पाए गए थे, और उसके घर पर डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं और कुछ अलग गोलियां भी मौजूद थीं।

'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के रोल में नजर आए थे मैथ्यू पेरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस दिन मैथ्यू पेरी का निधन हुआ, उसी दिन वे पिकलबॉल गेम के दो घंटे के राउंड के बाद अपने लॉस एंजिलिस वाले घर लौटे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने अपने असिस्टेंट को काम पर भेजा था। दो घंटे बाद जब वह असिस्टेंट लौटा तो उसने मैथ्यू पेरी को जकूजी में अचेत अवस्था में पाया। हालांकि उनके पास से किसी भी प्रकार का ड्रग्स नहीं मिला था। आपको बता दें कि मैथ्यू पेरी को पॉपुलर सिटकॉम 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के रोल के लिए जाना जाता था।

और पढ़ें...

Shocking: CID की एक्ट्रेस के साथ परिवार वालों ने की मारपीट, वैष्णवी धनराज ने जख्म दिखाकर मांगी मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December