सार

वैष्णवी धनराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फैमिली पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'सीआईडी' की एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल वैष्णवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी आपबीती सुनाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही वो लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं।

वैष्णवी ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

इस वीडियो के जरिए वैष्णवी ने दर्शकों को बताया है कि वो काशीमीरा (मीरा रोड) पुलिस स्टेशन में हैं। फिर वो कहती हैं, 'हाय, मैं वैष्णवी धनराज हूं। मुझे इस वक्‍त सच में मदद की जरूरत है। मैं अभी काशीमीरा (मीरा रोड) पुलिस स्टेशन में हूं। मेरे साथ मेरे परिवार वालों ने मारपीट की है। मुझे बहुत बुरी तरह मारा गया है। प्लीज, आप मेरी मदद कीजिए, मुझे मदद की जरूरत है। मीडिया, न्यूज चैनल और इंडस्ट्री के सभी लोग प्लीज मेरी मदद करें।' आपको बता दें वैष्णवी धनराज के इस वीडियो में उनके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उनके होंठ पर चोट लगी है, वहीं उनके दाहिने हाथ की कलाई पर भी चोट लगी है।

 

कौन हैं वैष्णवी धनराज?

वैष्णवी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2016 में अभिनेता नितिन सहरावत से शादी की थी। एक इंटरव्यू में वैष्णवी ने खुलासा किया था कि बार-बार घरेलू हिंसा की के बाद उन्होंने नितिन को तलाक दे दिया था। वहीं वैष्णवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, जैसे CID, बेहद, बेपनाह, तेरे इश्क में घायल, नवरंगी रे और आपकी नजरों ने समझा आदि।

और पढ़ें..

'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बनीं मां, 35 की उम्र में दिया बेटी को जन्म