फिल्म 'सालार' के रिलीज होने के बाद फैंस इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू शेयर कर रहे हैं। वहीं फैंस का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Salaar Twitter Review: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। रिलीज से पहले से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। वहीं रिलीज होते ही लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग ट्विटर (एक्स) पर भी फिल्म को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सालार के सोशल मीडिया रिव्यूज।

जहां एक ने लिखा, 'फिल्म को देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। क्या फिल्म है। यह इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा कमबैक है। कल सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।'

Scroll to load tweet…

दूसरे ने लिखा, ‘बाहुबली वापस आ गया है। कोई कन्फ्यूजन नहीं है। सिर्फ रोंगटे खड़े होंगे।’

Scroll to load tweet…

तीसरे ने लिखा, ‘ज्यादा उम्मीद मत रखो। जाओ और थिएटर के एक्सपीरियंस को इंजॉय करो। बताने के लिए ज्यादा कुछ के लिए नहीं है।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'सालार'

'सालार' में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा श्रुति हासन, मीनाक्षी चौधरी, शरण शक्ति और ईश्वरी राव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। आपको बता दें इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि 'सालार' पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

और पढ़ें..

23 दिसंबर को होगा 'देवरानी जेठानी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए कहां देख सकते हैं यह फिल्म?