चिन्मयी श्रीप्रदा ने कमल हासन और एमके स्टालिन पर निकाला गुस्सा, फोटो शेयर करने के साथ लिखी ये बातें

Published : Jan 03, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Jan 03, 2024, 12:07 PM IST
chinmayi sriprada.

सार

साउथ की सिंगर और वॉयस आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीप्रदा ने ट्टीट कर साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन पर नाराजगी जताई है। चिन्मयी श्रीप्रदा ने फोटो शेयर करने के साथ ट्वीट किया है।

एंटरटेनमेंट न्यूज। कई सालों पहले मी टू आंदोलन से सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा इन दिनों फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। श्रीप्रदा ने हाल ही में एक ट्वीट कर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स पर ट्वीट किया है। साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर और वॉइस आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा पहले भी कई बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 

चिन्मयी श्रीप्रदा ने साउस फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ ही पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर अपना गुस्सा जताया है जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। हाल ही में सिंगर के अपने एक्स अकाउंट पर किया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इसपर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। 

ट्वीट में ये लिखा
सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा ने एक्स पर तमिल फिल्म जगत के गीतकार और उपन्यासकार वैरामुत्तु की बुक लॉन्च इवेंट की फोटो शेयर की है। फोटो में स्टेज पर कमला हसन के साथ-साथ सीएम एमके स्टालिन और पूर्व यूनियन मिनिस्टर पी चिदंबरम भी मौजूद रहे। सिंगर श्रीप्रदा ने लिखा है ‘तमिलनाडु के मोस्ट पॉवरफुल लोग मेरे साथ छेड़छाड़ करने वाले के साथ स्टेज शेयर कर रहे हैं और उसका साथ दे रहे हैं’।

चिन्मयी ने कई साल पहले लगाए थे आरोप
सिंगर ने लिखा है कि ‘मुझे बैन कर दिया गया, मेरा करियर खत्म हो गया’। ‘पूरा इको सिस्टम जो अपराधियों को सपोर्ट करता है उनका नाश हो। मैं प्रार्थना करती रहूंगी जब तक मेरी इच्छा पूरी नहीं होती। और कुछ कर भी नहीं सकती’। चिन्मयी श्रीपदा कई साल पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

 

 

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री