सार

रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इससे ठीक 14 दिन पहले डायरेक्टर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Director Rohit Shetty) की मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Indian Police Force), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) स्टारर इस वेब सीरीज का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में तीनों को आत्मघाती हमलावरों से जंग लड़ते दिखाया गया है। ट्रेलर देखकर साफ़ पता चलता है कि रोहित शेट्टी ने इसे अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बनाया है। यह सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Indian Police Force का ट्रेलर रोहित शेट्टी ने किया रिलीज

रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है, "तलाश 19 जनवरी से शुरू होगी। इंडियन पुलिस फोर्स नई सीरीज सिर्फ ओर सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर।"ट्रेलर रोहित शेट्टी के फैन्स को खूब आकर्षित कर रहा है। लोग इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इसे कहते हैं रोहित शेट्टी का स्टाइल।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रेलर।" एक यूजर ने लिखा है, "यह धमाका करने वाली है।" एक यूजर ने लिखा है, "इतना ज्यादा हाई प्रोडक्शन। रिलीज का इंतज़ार नहीं कर सकता।"

 

View post on Instagram
 

 

फिल्मों की तरह बड़े बजट की वेब सीरीज हैं 'इंडियन पुलिस फोर्स'

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' उनकी फिल्मों की तरह ही बड़े बजट की वेब सीरीज है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 200 करोड़ रुपए है। यह रोहित शेट्टी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिस पर वे लंबे समय से काम कर रहे थे।इस वेब सीरीज से रोहित शेट्टी बतौर डायरेक्टर OTT पर डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के अलावा निकितन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

2024 का सबसे बड़ा क्लैश अगले हफ्ते, टकराएंगी 12 फ़िल्में, 2 की रिलीज टली

देश की सबसे महंगी फिल्म, रिलीज हो जाती तो 'बाहुबली 2' भी आगे ना टिकती