बेटी की शादी में एक्स वाइफ के साथ Aamir Khan ने किया जमकर डांस, देखती रह गई Ira Khan की मां

Published : Jan 04, 2024, 01:36 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 01:48 PM IST
Aamir Khan

सार

नुपुर शिखारे और आयरा खान ने 3 जनवरी को एक सिंपल समारोह में रजिस्टडर्ड मैरिज कर ली है। ताज होटल में दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें आमिर खान और किरण राव थिरकते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan dances to Meri Pyaari Behaniya । आमिर खान ( Aamir Khan) और पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी Ira Khan ने बुधवार, 3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी कर ली है। कपल ने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों पर साइन किए । मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों की फैमिली नेक्सट वीक उदयपुर में एक ट्रेडीशनल शादी और मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन दे सकता है।

आमिर कर रहे किरण राव के साथ डांस

आयरा की शादी के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बेटी की शादी में आमिर अपनी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव के साथ मेरी प्यारी बहनिया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें दंगल एक्टरर काली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। पूरी फैमिली इस वेडिंग सॉंग को एंजॉय करते दिख रहे हैं।

 

 

आयरा खान, नुपुर की शादी में बिजनेस टायकून मुकेंश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचे। आमिर खान ने दोनों को गले लगाकर वेलकम किया ।   

 

 

आमिर खान ने किया किरण राव को किस, वायरल हो रहा वीडियो-

 

दूल्हे की ड्रेस पर हुआ बवाल

आयरा और नुपुर की शादी में कई सारी बातें बहुत अजीब हुईं। मैरिज डेस्टीनेशन के लिए दूल्हा नुपुर किसी घोड़े या कार मेंनहीं बल्कि 8 किमी की लंबी दौड़ लगाकर पहुंचा । दूल्हे ने बनियान और शॉर्टस में रजिस्टडर्ड मैरिज की । उन्होंने गले में डालकर ढोल भी बजाया । हालांकि आयरा इस दौरान ट्रेडीशनल लहंगा में नज़र आईं। इंटरनेट पर तस्वीरें वयरल होने के बाद लोगों ने नुपुर को जमकर ट्रोल किया । कई लोगों ने इसे इन्वाइट गेस्ट का अपमान भी बताया है। 

अंबानी फैमिली ने की शिरकत

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद होटल ताज में एक रिसेप्शन आयोजित किया गया । इसमें भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ शिरकत की ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री