साउथ के सुपरस्टार का आमची मुंबई अंदाज, एयरपोर्ट पर जीत लिया फैंस का दिल...video viral

Published : Jan 09, 2024, 01:47 PM IST
surya

सार

साउथ फिल्म के 'सिंघम' सूर्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर वहां के जूनियर स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। स्टाफ के साथ फैंस के बुलाने पर भी वह आराम से गए और उनके साथ फोटो खिंचवाई और चले गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सिनेमा ने हाल के कुछ सालों में बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है। साउथ की कई बड़ी हिट फिल्मों ने कमाई के मामलों में बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं साउथ के अभिनेताओं ने अपने एक्शन और एक्टिंग के बल पर देशवासियों का प्यार भी पाया है। हिन्दी सिनेमा देखने वाले भी साउथ के स्टार्स के फैन हैं। इसका ताजा उदाहरण मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब साउथ फिल्मों के सिंघम यानी सुपर स्टार सूर्या के साथ एयरपोर्ट के स्टाफ और फैंस के बीच फोटो खिंचवाने की होड़ सी मच गई। 

एयरपोर्ट स्टाफ ने सूर्या से की ये रिक्वेस्ट
साउथ फिल्मों के अभिनेताओं का क्रेज उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साउथ के सुरस्टार जब चेकइन के दौरा मुंबई में एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके फैंस ने उनसे फोटो खिंचवाने की रिक्ववेस्ट कर डाली। इस पर सूर्या ने भी स्टाफ के साथ बड़े आराम से एक-एक करके फोटो खिंचवाई। यही नहीं स्टाफ के बाद जाते समय कुछ फैंस ने उन्हें आवाज लगाई तो वह उनके पास भी चले गए और साथ खड़े होकर सेल्फी ली और फिर फैंस को बाय करते हुए फ्लाइट के लिए चले गए। 

सादगी से भरा था सूर्या का अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हुए साउथ सुपरस्टार के वीडियो पर फैंस का कहना है कि सूर्या का अंदाज सादगी से भरा था। स्टारडम का कोई एटीट्यूट सूर्या में नहीं था और एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ और फैंस के साथ उन्होंने बड़े ही पेशेंस के साथ फोटो खिंचवाई और सबका दिल जीत लिया।  

सूर्या फिलहाल 'कांगुवा' की शूटिंग में व्यस्त
साउथ के स्टार सूर्या फिलहाल फिल्म ‘कांगुवा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। सूर्या को 2022 में कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' और माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में अभिनय करते देखा गया है। 

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह