क्या प्रेग्नेंट हैं Parineeti Chopra ? एक्ट्रेस ने kaftan के बाद पहनी ऐसी ड्रेस

Published : Apr 01, 2024, 05:44 PM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 03:22 PM IST
Parineeti

सार

 Parineeti Chopra Showed her look in fitted dress after pregnancy rumors  : चमकीला के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में परिणीति लूज 'काफ्तान ड्रेस' पहने नज़र आईं थी।  उनकी प्रेगनेंसी की अफवाहें तैरने लगीं थीं। अब एक्ट्रेस ने फिट आउटफिट में लुक फ्लान्ट किया है। 

एंटरेटनमेंट डेस्क । परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) के मां बनने की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने कपड़े पहनने के तरीके में बदलाव कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स को रिप्लाई दिया है।

चमकीला मूवी के ट्रेलर लॉन्चिंग पर पहनी थी काफ्तान ड्रेस

दरअसल वे अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म चमकीला के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक लूज 'काफ्तान ड्रेस' पहने नज़र आईं थी। इसके बाद, परिणीति की प्रेगनेंसी की अफवाहें तैरने लगीं थीं। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके आउटफिट पर सवाल उठाए थे। जिसमें कहा गया कि वह अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही थीं। सोमवार 1 अप्रैल को परिणीति ने एक बार फिर उनके बारे में प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलाने वालों जवाब दिया है।

क्लिप पर टेक्स्ट में परिणीति ने लिखा था, "आज अच्छे फिटिंग वाले क्लॉथ पहनना, क्योंकि जब मैंने काफ्तान ड्रेस ट्राई की..." इसके बाद वीडियो में कई हेडलाइंस दिखाई गईं, जिनमें दावा किया गया कि परिणीति प्रेगनेंट हो सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, "अपने फिटेड कपड़ों के सिनेरियो में एंट्री कर रही हूं ।"

 

 

 

 

परिणीति ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया विराम

28 मार्च को परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ-स्टारर चमकीला के ट्रेलर लॉन्च के बाद, सोशल मीडिया पर उनकी ऑल-ब्लैक कफ्तान ड्रेस की वजह से प्रेगनेंट बताया गया था। वहीं एक्ट्रेस ने यूजर्स पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सिर्फ केवल इसलिए प्रेगनेंट थीं क्योंकि उन्होंने लूज ड्रेस पहनी थी।

परिणीति का अपकमिंग प्रोजेक्ट

परिणीति की आने वाली फिल्म चमकीला का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है । इसमें एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। ये मूवी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये मूवी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी वाइफ अमरजोत की रियल लाइफ पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें -

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह