अनिल कपूर जब 2001 में 'नायक' लेकर आए तो उनके किरदार की हर ओर बेहद सराहना हुई थी।यह डायरेक्टर एस. शंकर की अपनी ही तमिल फिल्म 'मधुलवन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। अब एक बार फिर अनिल और एस. शंकर की जोड़ी पर्दे पर आ सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर स्टारर 'नायक' का सीक्वल बनने जा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं। यह सब उसके बाद शुरू हुआ, जब 'नायक' फिल्म को डायरेक्ट करने वाले साउथ इंडियन डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में मुंबई में अनिल कपूर से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एस. शंकर और अनिल कपूर के बीच कुछ तो पाक रहा है। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स यही अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच यह मुलाक़ात 'नायक 2' को लेकर तो नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि 67 साल के अनिल कपूर 'नायक' के सीक्वल में नज़र आएंगे। इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लेकिन शनिवार यानी 30 मार्च को जब एस. शंकर ने अनिल कपूर के मुंबई स्थित घर पर जाकर मुलाक़ात की तो इन कयासों को जैसे और हवा मिल गई। दोनों की मुलाक़ात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने उनके फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है कि जल्दी ही 'नायक 2' पर कोई ना कोई अपडेट मिलने वाला है।
क्या स्क्रिप्ट को लेकर मिले अनिल-शंकर?
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, एस. शंकर और अनिल कपूर के बीच यह मुलाक़ात काफी देर तक चली। चूंकि 'नायक 2' को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो चुका है तो माना जा रहा है कि अनिल और शंकर ने इसी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर मुलाक़ात की है।
तमिल फिल्म की रीमेक थी 'नायक'
2001 में रिलीज हुई सुपरहिट 'नायक' तमिल भाषा में बनी फिल्म 'मधुलवन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमरीश पुरी, रानी मुखर्जी और परेश रावल की मुख्य भूमिका थी। फिल्म के ओरिजिनल और आधिकारिक हिंदी वर्जन दोनों को ही एस. शंकर ने निर्देशित किया था। अब देखना यह है कि 'नायक 2' को लेकर आ रही ख़बरों में कितनी सच्चाई है और और अगर यह फिल्म बनती है तो क्या अनिल कपूर पिछले पार्ट की तरह अपनी छवि छोड़ पाते हैं या नहीं।
और पढ़ें…
वो 5 एक्टर-एक्ट्रेस, जिन्हें खूबसूरती की वजह से नहीं मिला रोल
क्या शादी करने जा रहे विजय देवरकोंडा? खुद बताया किसके संग है रिलेशनशिप