तमिल एक्टर डेनियल बालाजी की हार्ट अटैक से मौत, सीने में दर्द पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

तमिल फिल्म ऐक्टर डेनियल बालाजी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द के कारण चेन्नई के कोट्टिवकम में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। तमिल फिल्म ऐक्टर डेनियल बालाजी की शुक्रवार रात दिल हार्ट अटैक से मौत हो गई। अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जाने जाने वाले एक्टर को रात में अचानक सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। 

48 वर्षीय तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी को उनकी वेट्टैयाडु विलायाडु, थंबी इन वाडा चेन्नई में अमुधन में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। शुक्रवार रात उनके सीने में अचानक दर्द उठने लगा तो घर वाले उन्हें लेकर चेन्नई के कोट्टिवकम स्थित अस्पताल पहुंचे जहां कुछ ही देर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की हैं। 

Latest Videos

पढ़ें भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म ! कोई स्टार नहीं, जगह-जगह बने मंदिर

पुरसाईवलकम स्थित आवास में दफनाया जाएगा पार्थिव शरीर
डेनियल बालाजी के दिल दौरा पड़ने से मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। डेनियल के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। डेनियल के पार्थिव शरीर को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर दफनाया जाएगा। उनके निधन से तमिल फिल्म जगत के अभिनेताओं और प्रशंसकों में शोक फैल गया है। सभी उनके अचानक निधन से स्तब्ध हैं।  

डेनियल बालाजी ने टेलीवीजन से करियर की शुरुआत की थी। ‘चिट्ठी’ सीरियल में डेनियल  के अभिनय ने उन्हें पहचान दिलाई थी। जान बा के ऑन-स्क्रीन किरदार ने उनके करिअर को आगे बढ़ाया। बालाजी का धार्मिक कार्यों में भी काफी आस्था थी। यह भी चर्चा है कि वे अवाडी में एक मंदिर का भी निर्माण करा रहे थे।

उनकी चर्चित तमिल फिल्में
वेट्टैयाडु विलैयाडु अमुधन सुकुमारन, पोलाधवन रवि , मुथिराई Azhagu, मीठीवेदी अशोका, मरुमुगम मायाझगन, अच्चम येनबधु मदामयदा हिरेन, वडा चेन्नई थाम्बी, ज्ञान किरुक्कन गणेशन, बैरवा कोट्टई वीरन, गैंग्स ऑफ मद्रास बॉक्सी आदि  शामिल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM