जानें कब उठेगा Heeramandi की रिलीज डेट से पर्दा, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Heeramandi OTT Release Date. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसकी जानकारी बुधवार 27 मार्च को शाम को रिवील की जाएगी। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.जानेमाने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच वेब सीरीज की रिलीज को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार यानी 27 मार्च को शाम को हीरामंडी की रिलीज डेट रिवील की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। आपको बता दें कि हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।

Heeramandi: The Diamond Bazaar का इंतजार

Latest Videos

संजय लीला भंसाली भारत के खास कहानीकारों में से एक हैं। वो हीरमंडी: द डायमंड बाजार नाम से एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। भंसाली की वेब सीरीज का सभी को लंबे समय से इंतजार है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और अन्य लीड रोल में हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक घोषणा पोस्टर शेयर किया है। वहीं, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें नेटफ्लिक्स से वेब सीरीज की रिलीज डेट घोषित करने के लिए कहा गया था। उन्होंने लिखा कि वह इस नई घोषणा का काफी समय से इंतजार कर रही हैं।

हीरामंडी का हर सप्ताह 1 एपिसोड

भंसाली की हीरामंडी को लेकर एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 8 एपिसोड की सीरीज की कुछ दिनों में स्ट्रीमिंग शुरू होने जा रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर सीरीज अप्रैल में स्ट्रीम होगी। कहा यह भी जा रहा है कि हीरामंडी का हर हफ्ते 1 एपिसोड रिलीज किया जाएगा। बता दें कि भंसाली ने इस सीरीज को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। कुछ महीने पहले इसके ट्रेलर भी आया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर का इलाका है, जो एक रेड लाइट डिस्ट्रिक है, लेकिन कभी यहां तवायफों के कोठे में महफिलें सजा करती थीं, जिसे सीरीज में दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

थिएटर के इन स्टार्स का बॉलीवुड पर कब्जा, 1 तो दे चुका 2000 Cr+ मूवी

आलीशान बंगला, 1300 Cr की दौलत, ऐसी है इस साउथ स्टार की किंग साइज लाइफ

अगर अक्षय कुमार के हैं जबरा फैन तो जानें कब आएंगी उनकी 9 धांसू फिल्में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़