
Cannes Film Festival 2025 Rules: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) की शुरुआत मंगलवार को होगी। फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान सिटी में आयोजित यह फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। इसमें जहां इंटरनेशनल फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है, वहीं दुनियाभर से आए सेलेब्स का रेड कारपेट लुक भी देखने को मिलता है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स की जलवा इवेंट में देखने को मिलेगा। हालांकि, इस बार इवेंट मैनेजमेंट ने फेस्टिवल में शामिल होने वाले सेलेब्स के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिन्हें सभी को फॉलो करना होगा।
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल मैनेजमेंट ने ऑफिशियल बयान जारी कर इस साल के नियमों की जानकारी शेयर की है। फेस्टिवल ने ऑफीशियली रेड कारपेट पर न्यूडिटी और ओवर साइज कपड़ों पर बैन लगा दिया है। स्टेटमेंट में कहा गया है- इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अपने चार्टर में कुछ ऐसे नियमों को शामिल किया है। इसका मकसद किसी ड्रेस को रेगुलेट करना नहीं है बल्कि इवेंट के स्ट्रक्चर और फ्रांसीसी कानून के हिसाब रेड कारपेट पर फुल न्यूडिटी को बैन करना है। इतनी ही नहीं ऐसे लोगों की एंट्री भी बैन रहेगी, जिनकी ड्रेसेस की वजह से दूसरे गेस्ट को चलने-फिरने में परेशानी हो या स्क्रीनिंग रूम में बैठना मुश्किल हो।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर साल बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होते हैं। इस साल भी इन सेलेब्स का जलवा रेड कारपेट पर देखने मिलेगा। इस साल आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर, अनुपम खेर, नितांशी गोयल डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, शालिनी पासी, करन जौहर, उर्वशी रौतेला, सोनम कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी इवेंट के रेड कारपेट पर जलवा बिखरते नजर आएंगे।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 13 से 24 मई तक किया जाएगा। इस बार बॉलीवुड डायरेक्टर सत्यजीत रे की फिल्म अरनयेर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा पॉल मेस्कल की द हिस्ट्री ऑफ साउंड और स्पाइक ली, टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग, डेनजेल वाशिंगटन की हाईएस्ट टू लोएस्ट, नीरज घायवान की होमबाउंड सहित कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार फिल्म फेस्टिवल के लिए जो जूरी बनाई गई है, उसमें इंडियन डायरेक्टर पायल कपाड़िया भी शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।