Shemaroo एंटरटेनमेंट के CEO गिरफ्तार, 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Published : Sep 08, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 02:27 PM IST
Hiren Gada

सार

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के CEO हिरेन गाडा ( Hiren Gada ) को गिरफ्तार किया गया है।  इंफर्मेशन के मुताबिक हिरेन गाडा ने करोड़ों रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के लिए कई फर्जी फर्में बनाईं, इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, CEO of Shemaroo Entertainment arrested । शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के CEO हिरेन गाडा ( Hiren Gada ) को गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर 70.25 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के लिए कई शैलकंपनियां बनाईं थी।

शेमारू एंटरटेनमेंट के CEO अरेस्ट

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (Central Goods and Service Tax ) डिपार्टमेंट ने कथित तौर पर 70.25 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी करने के आरोप में शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) हिरेन गाडा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने कई बॉलीवुड फिल्मों का प्रोडक्शन किया है। शेमारू उसके पास एक वीडियो ऑन डिमांड एप्लिकेशन भी है। वहीं शेमारू अपना एंटरटेनमेंट चैनल भी ऑपरेट करता है। ये डीटीएच जैसे सबसे पॉप्युलर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

हिरेन गाडा ने फर्जी फर्मे बनाने का बात की एक्सेप्ट

जीएसटी ऑफीसर्स को मिली इंफर्मेशन के मुताबिक हिरेन गाडा और उनके सहयोगियों ने करोड़ों रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के लिए कई फर्जी फर्में बनाईं, इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। गाडा ने किसी भी आयटम या सर्विस की डिलीवरी किए बिना 70.25 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट का प्रॉफिट उठाने के लिए फर्जी फर्मे बनाने की बात एक्सेप्ट की है।

गााडा की गिरफ्तारी से होंगे बड़े खुलासे 
आयकर अधिकारियों ने हिरेन गाडा़ के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई  धााराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उनके शैल कंपनियों और इसमें संलग्न  दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी जांच तेज कर दी गई है । आने वाले समय में कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें- 
'Yaariyan 2' के मेकर्स के खिलाफ इस मामले में दर्ज की गई दूसरी FIR, भूषण कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
1st टाइम देखिए नयनतारा के जुड़वा बच्चों का क्यूट चेहरा, एक्ट्रेस ने शेयर किया शॉर्ट VIDEO

दिव्या स्पंदना के मौत की फैली झूठी खबरें, कांग्रेस नेता ने पोस्ट शेयर कर किया अफवाह को खारिज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?