Raksha bandhan 2023 : कहां रहती हैं शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख खान, जानें SRK के साथ कैसा है रिश्ता

सार

शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज लालारुख खान से बहुत प्यार करते हैं। वे उनकी मदद के लिए हरदम तैयार रहते हैं । लालारुख शाहरुख की बड़ी सिस्टर हैं । वे काफी समय तक डिप्रेशन में चली गईं थीं । इसके बाद एसआरके ने अपने कंधों पर उनकी जिम्मेदारी उठाई थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा । बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना कर रही हैं । भाई भी उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं। भाई- बहन का रिश्ता बेहद अनोखा होता है, हमउम्र siblings में अक्सर छोटी- छोटी बातों पर नोंकझोंक चलती रहती हैं । ऐसे में अक्सर ये बात लोगों के ज़ेहन में आती हैं कि बॉलीवुड स्टार्स का अपने भाई- बहनों के साथ कैसा रिश्ता है । क्या वो भी ऐसे ही लड़ते झगड़ते हैं।

गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहीं लालारुख खान

Latest Videos

सलमान खान के भाई अरबाज, सोहेल खान, बहनें अलवीरा और अर्पिता के बारे में लोग बखूबी जानते हैं । ये भी लोगों को पता है कि वे अपने करीबियों के साथ कितना प्यार करते हैं, वे उनका फुल सपोर्ट भी करते हैं। हालांकि बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के की फैमिली की के बारे में कम लोगों को ही जानकारी है। एसआरके की बहन शहनाज लालारुख खान मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं। वे बहुत कम मौके पर ही मीडिया के सामने आती  हैं ।

 

 

 

शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज लालारुख खान से बहुत प्यार करते हैं। वे उनकी मदद के लिए हरदम तैयार रहते हैं । लालारुख शाहरुख की बड़ी सिस्टर हैं । कम उम्र में माता पिता की मौत ने  उन्हें गम में डुबो दिया था । वे काफी समय तक डिप्रेशन में थीं । इसके बाद एसआरके ने अपने कंधों पर उनकी जिम्मेदारी उठाई थी । शाहरुख ने बहन को बेहतर इलाज कराया ।

मौत से लड़कर आईं शहनाज़

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में शहनाज के बारे में बताया था कि अब्बू ( पिता) की मौत के बाद वे एकदम टूट गईं थीं। उनकी डेडबॉडी देखकर वे ना रोईं, ना किसी तरह का रिएक्शन दिया, अचानक वे फर्श पर गिर गईं, सिर पर गहरी चोट लगने से उन्हें इलाज के लिए स्विटजरलैंड ले जाना पड़ा था । उनके बचने की बहत कम गुंजाइश थी, लेकिन अल्लाह के करम से वे ठीक हो गईं। उस दौरान शाहरुख DDLJ की शूटिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-

प्रीति जिंटा पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर Jon Swindle का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts