फिल्ममेकर विजय आनंद की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, यहां होगा अंतिम संस्कार

Published : Aug 28, 2023, 09:16 AM IST
Vijay Anand Wife Passes Away

सार

Vijay Anand Wife Passes Away. जानेमाने फिल्ममेकर विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का निधन हो गया है। उन्होंने संडे को अंतिम सांस ली। सुषमा का अंतिम संस्कार सोमवार को सांताक्रूज शमशान घाट पर किया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने फिल्ममेकर और देव आंनंद के भाई विजय आनंद ( Vijay Anand) की पत्नी सुषमा आनंद (Sushma Anand) का निधन हो गया है। खबर है कि उन्हें संडे को दिल का दौरा पड़ा था और इससे उनका निधन हो गया। बता दें कि सुषमा का अंतिम संस्कार सोमवार को 11 बजे मुंबई के सांताक्रूज शमशान घाट पर में किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सुषमा अपनी बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ थीं। केटनव स्टूडियो के प्रबंधक कुक्को शिवपुरी ने बताया कि सुषमा कुर्सी पर बैठी थीं और अचानक फर्श पर गिर गई। घरवालों ने उन्हें पलंग पर लिटाया और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिर फैमिली डॉक्टर ने जांच की और मृत घोषित कर दिया। उनकी बॉडी को एम्बुलेंस से होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया है।

रियल लाइफ में विजय आनंद की भांजी थी सुषमा

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सुषमा, विजय आनंद की रियल भांजी थी। विजय का अपनी ही भांजी पर दिल आ गया था। घरवालों के लाख मनाने और मना करने के बाद भी विजय ने अपनी बहन की बेटी से शादी की थी। उनकी शादी के बाद पूरा उनके विरोध में खड़ा हो गया था। शादी के कुछ साल बाद सुषमा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम वैभव आनंद है। सुषमा ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था - "गोल्डी (विजय आनंद का उपनाम) और मेरी शादी 1978 में राम बलराम की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्हें मेरी सादगी पसंद थी, मैं उनके नेचर को समझती थी। वह शायद ही कभी अपना आपा खोते थे। मैं उनमें से एक थी जो अपना आपा खो देती थी। मैं जानबूझकर उन्हें परेशान करने की कोशिश करती थी। कभी-कभी, वो मुझे मैनेज करते थे तो कभी-कभी मैं उन्हें।

2004 में हुआ था विजय आनंद का निधन

सुषमा आनंद ने अपने पति को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "वह शायद ही कभी मेरी तारीफ करते थे, लेकिन जब करते थे, तो मुझे खुशी होती थी। वह मुझे साड़ियों में देखना पसंद करते थे और कभी-कभी मेरे लिए साड़ियां और ज्वैलरी भी लाते थे। हमें ट्रैवल करना पसंद था। हमारी शादी के ठीक बाद सबसे अच्छी छुट्टियां लंदन हैम्पस्टेड में थी। सड़क के उस पार थिएटर था और हमने खूब खरीदारी की थी। बता दें कि निर्देशक विजय आनंद का 23 फरवरी 2004 को निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में कुछ फिल्मों में काम किया तो कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। वे अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपने भाई देव आनंद को ही कास्ट करते थे।

ये भी पढ़ें...

Rakshabandhan: मिलिए बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार किड्स भाई-बहनों से

क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस