प्रीति जिंटा पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर Jon Swindle का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

Published : Aug 27, 2023, 09:16 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 09:26 PM IST
Preity Zinta

सार

प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) के ससुर जॉन स्विंडल ( Jon Swindle ) के निधन हो गया है ।  एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया हैै। जिसमें उन्होंने अपने ससुर की मौत पर गहरा दुख जताया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Preity Zinta father in law Jon Swindle passes away । प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) के ससुर जॉन स्विंडल ( Jon Swindle ) के निधन हो गया है। रविवार, 27 अगस्त को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। प्रीति ने अपनी और जॉन की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की है।

प्रीति जिंटा के ससुर का निधन

प्रीति जिंटा  ने अपनी शादी की एक पुरानी पिक्स शेयर की है। जिसमें वह लाल लहंगा और मैचिंग ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं । उन्होंने ट्रेडीशनल ज्वेलरी भी पहनी है । जीन के पिता जॉन ( Gene's dad, Jon ) व्हाइट शर्ट, ब्लू टाई और ग्रे सूट में नजर आ रहे हैं । जॉन ने अपने माथे पर भारतीयों के जैसा टीका भी लगाया हुआ है ।

 

 

प्रीति  जिंटा ने लिखा बेहद इमोशनल नोट

तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, 'डियर जॉन, मैं आपकी काइंडनेस, खुशमिज़ाज को मिस करूंगी। मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपके लिए फेवरेट इंडियन फूड पकाना और हर टॉपिक पर बात करना बेहद पसंद था । अपने फैमिली, घर और इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ( हाथ जोड़ने वाली इमोजी) ।

प्रीति ने अपने नोट में लिखा, "ईस्ट कोस्ट आपके बिना फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा। मुझे पता है कि आप अनंत में हैं और एक हैप्ली प्लेस पर हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले ।" उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा- RIP, RIP जॉन स्विंडल, ससुर और ओम शांति।

प्रीति और उसकी फैमिली

प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ ( Gene Goodenough ) से शादी की थी। दोनों 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पेरेंटस बने।


ये भी पढ़ें-

Viral Video : डॉग के साथ फन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी को छोड़ पैट के साथ सेलीब्रेट किया सनडे

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस