चप्पल पहनकर मंदिर कौन जाता है ? महाकाल दर्शन करने पहुंचे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा को पड़ रही लताड़

Published : Aug 27, 2023, 08:29 AM IST
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Mahakaleshwar Temple

सार

Parineeti Chopra-Raghav Chadha. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इसी बीच दोनों उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उनके फोटोज-वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल सितंबर में शादी करने जा रहा है। शादी से पहले दोनों उज्जैन महाकाल मंदिर भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे। दोनों की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग दोनों को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। दरअसल, सामने एक वीडियो दोनों को मंदिर परिसर में चप्पल पहने घूमते देखा जा रहा है, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक बोला- चप्पल पहनकर मंदिर कौन जाता है ढोंगी लोग। एक बोला- शादी हुई और घूमने पहले जाएंगे और कैमरा कवर करवाएंगे।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा पर लोग निकाल रहे भड़ास

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शनिवार को महाकाल मंदिर भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान परिणीति ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी। वहीं, राघव पीली धोती और लाल दुपट्टा ओढ़े नजर आए। दोनों ने शंकर भगवान के दर्शन किए, पूजा अर्चना की और महाआरती में हिस्सा लिया। लेकिन ही एक बड़ी गलती कर बैठे और मंदिर परिसर में चप्पल पहन घूमते नजर आए, जो कईयों को पसंद नहीं आया। एक बोला- ये चादर चढ़ाने वाले लोग हैं, इन्हें हिंदुओं के मंदिर में क्यों आने दिया। एक अन्य ने लिखा- मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर आने की अनुमति नहीं है। नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं?? ये कौन बेशर्म है। एक बोला- सबका मंदिर याद रहे हैं चादर चढ़ाने वाले ढोंग कर रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की डेट फिक्स हो गई है। कपल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान में होगी। दोनों की टीम ने शादी तैयारियां शुरू कर दी है। शादी के बाद गुरुग्राम में वेडिंग रिसेप्शन का आोयजन किया जाएगा। बता दें कि इसी साल मई में दोनों की दिल्ली में ग्रैंड लेवल पर सगाई का आयोजि किया गया था, इसमें नेता-अभिनेता सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि परिणीति शादी से पहले अपनी फिल्म ग्रेट इंडियन रेस्क्यू की शूटिंग पूरी करने में बिजी है।

ये भी पढ़ें...

Raksha Bandhan: अभिषेक-श्वेता से सलमान-अलवीरा तक, PHOTOS में देखें 8 भाई-बहनों की सुपर-डुपर बॉन्डिंग

बॉलीवुड के 8 FLOP स्टार किड्स, इन 3 ने कभी नहीं किया HIT मूवी में काम

आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 में 7 नए चेहरे, क्या आपने किया नोटिस?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?