Miss Diva 2023: पंजाब की श्वेता शारदा करेगी मिस यूनिवर्स 2023 के लिए इंडिया को रिप्रेंट

Miss Diva 2023: मिस यूनिवर्स और मिस सुपरनैशनल जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले  फैशन शो लिवा मिस दिवालिवा का आयोजन बीती रात किया गया। इसमें पंजाब की श्वेता शारदा के सिर ताज सजा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हर साल मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और मिस सुपरनैशनल (Miss Supranational) जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने फैशन शो लिवा मिस दिवालिवा (Liva Miss Diva 2023) आयोजित किया जाता है। इस साल भी फैशन शो का आयोजन बीती रात मुंबई में किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इवेंट में कई राउंड्स हुए और आखिरकार लिवा मिस दिवा 2023 (Miss Diva 2023) में विजेताओं की घोषणा की गई। इस साल श्वेता शारदा (Shweta Sharda) ने मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया। अब श्वेता मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करेंगी। तृषा शेट्टी लिवा मिस दिवा 2023 की रनर अप हैं। बता दें कि अरुणा बेनीवाल, डेजज खौंड, निकिता अरोड़ा, श्वेता शारदा, सोनल कुकरेजा, तृषा शेट्टी और ज़ुचोबेनी तुंगो ने लिवा मिस दिवा 2023 के टॉप 7 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। इवेंट की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं श्वेता शारदा ने अपेन इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं।

अन्य वितेजाओं की लिस्ट

Latest Videos

फैशन शो लिवा मिस दिवालिवा में अन्य विजेताओं की घोषणा भी की गई। विजेताओं की लिस्ट में लिवा मिस पॉपुलर चॉइस ज़ुकोबेनी टुंगो, डैजलर इटर्ना मिस ग्लैमरस लुक अरुशी सिंह, टाइम्स मिस फोटोजेनिक निकिता अरोड़ा, टाइम्स मिस टैलेंटेड श्वेता शारदा और ज़ुकोबेनी टुंगो, टाइम्स मिस बॉडी ब्यूटीफुल श्वेता शारदा के नाम शामिल है। वहीं, टाइम्स मिस रैम्पवॉक डेजी खौंड और बेनेट यूनिवर्सिटी मिस सुडोकू अरुशी सिंह रही। बता दें कि इवेंट में संगीता बिजलानी, हरनाज संधू, प्रतीक गांधी सहित अन्य सेलेब्स मौजूद थे।

लिवा मिस दिवा 2023 जूरी

इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा (फैशन डिजाइनर), निकिता महिसालकर (फैशन डिजाइनर), जतिन कंपानी (फोटोग्राफर), हरनाज कौर संधू (मिस यूनिवर्स 2021), श्रीनिधि शेट्टी (एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016), प्रतीक गांधी (एक्टर), संगीता बिजलानी (एक्ट्रेस) शामिल थे।

ये भी पढ़ें...

Rakshabandhan: मिलिए बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार किड्स भाई-बहनों से

क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़